इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट  इन दिनों जहां अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं तो वहीं एक्ट्रेस अपनी फिल्मों की शूटिंग भी कर रही है। आपको बता दें कि पिछले दिनों हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग करती नजर आई थी तो वहीं अब आलिया भट्ट करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर चर्चा में हैं। अब ताज़ा जानकारी के मुताबिक़ इसी बीच करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे आलिया डांस करते नजर आ रही हैं।

वीडियो ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के रैप-अप का है

(यहाँ देखिये वीडियो)

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani

बता दें कि इस बीटीएस वीडियो को देख फैंस ऑनस्क्रीन जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं। बता दें आलिया भट्ट जल्द ही बतौर प्रड्यूसर भी अपनी पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। इस वीडियो में खुलासा किया गया है कि आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग पूरी कर ली है। ये वीडियो ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के रैप-अप के दौरान ही देखने को मिला।

इस गाने पर डांस करती दिखी आलिया

आलिया भट्ट इस वीडियो में पति रणबीर कपूर  के गाने ‘चन्ना मेरेया’ पर झूमती नजर आ रही हैं।सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं उनके को-एक्टर रणवीर सिंह भी इस गाने का हुक स्टेप करते दिख रहे हैं। करण जौहर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, देखिए मेरी रानी का रैप-अप तो मेरा रॉकी कैसे चीयर-अप कर रहा है। रानी ने काम कर लिया है और अब रॉकी तू भी आजा रैप-अप के लिए मैदान में। करण ने ये भी बताया कि ये गाना मेरी इमोशनल लाइब्रेरी में से एक है। इस वीडियो में आलिया व्हाइट सूट में नजर आ रही है।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज़ डेट

एक्ट्रेस इस दौरान अपने बेबी बंप को छुपाने की पूरी कोशिश कर रही है। बता दें कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में आलिया और रणवीर के अलावा, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी दिखाई देंगे। आलिया और रणवीर की यह फिल्म 10 फरवरी 2023 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट को बदल दिया गया है। आलिया भट्ट  के वर्कफ्रंट की तो वह आखिरी बार एसएस राजामौली की आरआरआर में नजर आई थीं। इसके अलावा वह डार्लिंग्स में नजर आएंगी। साथ ही इस साल सितंबर में उनकी रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र रिलीज होगी।