India News (इंडिया न्यूज़), Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Daughter Raha Visits Nana Mahesh Bhatt House: बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। दोनों बेटी राहा (Raha) के माता-पिता हैं और फैंस उनकी क्यूटनेस के मुरीद हैं। रणबीर और आलिया अपनी नन्हीं राजकुमारी से बेहद प्यार करते हैं। अब हाल ही में 27 जून को राहा कपूर को अपने नाना महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के घर जाते हुए देखा गया। प्यारी बच्ची अपने नाना के साथ पूरा दिन बिताने के लिए तैयार है।

नाना-नानी के घर जाती ब्लू फ्रॉक में बेहद खूबसूरत दिखी राहा

आपको बता दें कि राहा कपूर अपनी नानी के साथ अपने नाना महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के घर पहुंचीं और फैन्स उनसे नज़रें नहीं हटा पाए। राहा ने ब्लू ड्रेस पहनी थी और बेहद क्यूट लग रही थीं। उनके अनोखे हेयरस्टाइल ने फैन्स को उनका दीवाना बना दिया। राहा अपनी नानी की गोद में दिखीं।

नहीं पसंद आई Kalki 2898 AD तो ओटीटी पर देख डालें प्रभास की ये 5 बेहतरीन फिल्में- India News

इससे पहले 6 जून को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को राहा और दादी नीतू कपूर के साथ उनके नए घर में घूमते हुए देखा गया। आलिया और उनकी बेटी ने मैचिंग न्यूड आउटफिट पहने थे, जबकि रणबीर व्हाइट हुडी में स्टाइलिश लग रहे थे।

Sonakshi Sinha ने शेयर किया इमोशनल शादी का वीडियो, जहीर इकबाल को अपना पति बताते हुए छलके आंसू- India News

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का वर्कफ्रंट

आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया के पास वसन बाला की ‘जिगरा’ है। इसमें साथ ही वेदांग रैना भी है, जो 11 अक्टूबर, 2024 को रिलीज़ होगी। उनके पास रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ संजय लीला भंसाली की वॉर भी है। वहीं, रणबीर के पास नितेश तिवारी की रामायण है, जिसमें साई पल्लवी, सनी देओल, लारा दत्ता, यश और अन्य शामिल हैं। उनके पास एक एनिमल पार्क भी है।