Allu Arjun: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2’ का सभी को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। कुछ दिनों पहले ये फिल्म फ्लोर पर भी उतर चुकी है। इसके अलावा भी सुपरस्टार के पास कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट हैं। जिसमें फिल्म ‘आइकन’ का नाम भी शामिल है। करीब 2 साल पहले इस फिल्म का एलान किया गया था। कई बार मीडिया में ऐसी खबरें भी आ चुकी हैं जिनमें इस बात का दावा किया गया है कि अल्लू अर्जुन इस फिल्म से बाहर हो रहे हैं। ऐसे में एक और रिपोर्ट सामने आई है। जिसे जानकर फैंस को बेहद बुरा लगेगा।

अल्लू अर्जुन ने लिया फिल्म छोड़ने का फैसला

आपको बता दें कि सामने आई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि अल्लू अर्जुन ने फिल्म ‘आइकन’ से बाहर होने का फैसला कर लिया है। बताया जा रहा है कि एक्टर के पास इस फिल्म से बाहर होने के कई कारण हैं। वेणु श्रीराम की ‘आइकन’ से बाहर होने का फैसला उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्मों के चलते भी लिया है। वहीं एक रिपोर्ट में कहा गया है कि डायरेक्टर वेणु श्रीराम ने राम पोथिनेनी से इस फिल्म के लिए बातचीत की है। साथ ही उन्हें फिल्म की कहानी भी दी है।

अल्लू अर्जुन ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

फिलहाल यह कंफर्म में नहीं हो पाया है कि वाकई में उन्होंने इस फिल्म की स्टोरी दी है या फिर वो उन्हें किसी और फिल्म में कास्ट कर रहे हैं। जानकारी दे दें कि फिल्म आइकन को लेकर जुलाई में भी एक रिपोर्ट सामने ई थी, जिसे खुद अल्लू अर्जुन ने गलत साबित कर दिया था। लेकिन नई रिपोर्ट को लेकर अभी तक एक्टर की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

अगले साल रिलीज होगी ‘पुष्पा 2′

बता दें कि सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अभी तक फिल्म ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग शुरू नहीं की है। बताया गया है कि सितंबर के तीसरे हफ्ते में फिल्म ‘पुष्पा 2’ की अभिनेता शूटिंग शुरू कर सकते हैं। इस रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि फिल्म की शूटिंग रश्मिका मंदाना कुछ दिनों बाद शुरू करेंगी। यह फिल्म अगले साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Also Read: ‘सूर्या 42’ का फर्स्ट मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, इस बॉलीवुड एक्ट्रेस संग रोमांस करते दिखेंगे सूर्या