कुछ दिनों पहले जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा शुरू की गई थी, लेकिन बादल फटने तो कभी तेज बारिश के कारण बार-बार यात्रों को रोकना पड़ रहा है। बता दें कि गुरुवार को मौसम काफी खराब होने के कारण पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों पर यात्रा को फिलहाल अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि पहलगाम और बालटाल मार्ग पर अभी भी तेज बारिश हो रही है। मौसम में सुधार होने के बाद ही यात्रा को बहाल किया जाएगा।