India News (इंडिया न्यूज़),Anant-Radhika Sangeet: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ विवाह बंधन में बंधने जा रहें हैं। शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं कल 5 जुलाई को रात में उनके संगीत समारोह का आयोजन रखा गया। जो बहूत ही शानदीर रहा। जिसमे कई बालीवूड सितारों से लेकर क्रिकेटरों तक ने भी दस्तक दिया। इसके साथ ही इस संगीत समारोह का एक वीडियो सामने आया है जिसमे अनंत और राधिका विवाह समारोह के पारिवारिक संगीत समारोह के भव्य समापन के अवसर पर पूरा अंबानी परिवार एक साथ ठूमका लगाते हुए दिखा।

अंबानी परिवार ने लगाया ठूमका

इस खास मौके पर मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अmपने बेटे के दिन को और भी खास बना दिया है। संगीत सेरेमनी के लिए एक खास परफॉर्मेंस तैयार की है। इसमें उनके साथ उनके पोते पृथ्वी, आद्या, कृष्णा और वेद भी गए हैं। अंबानी दंपत्ति का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे बच्चों के साथ कार में बैठे हैं। इस कार को मुकेश अंबानी चला रहे हैं, जबकि नीता अंबानी बच्चों के साथ खेलती नजर आ रही हैं। बस इतना ही नहीं इसके साथ ही एक संगीत सेरेमनी का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पूरा परिवार ‘ओम् शांति ओम्’ गाने पर ठूमका लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

DU में 1 अगस्त से शुरू होंगी पीजी क्लासेज, यहां जानें कोर्स वाइज पूरी जानकारी

देखें वीडियो..

अनंत-राधिका की संगीत नाइट में ये लोग हुए शामिल

बता दें कि, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की। इस कपल की संगीत नाइट में माधुरी दीक्षित, सलमान खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, आदित्य रॉय कपूर, अनन्या पांडे, सारा अली खान समेत कई सितारे शामिल हुए। इसके अलावा एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या समेत क्रिकेट जगत के कई खिलाड़ी भी इस फंक्शन में शामिल हुए।

देश की 5 मशहूर Tawaif जिनकी आवाज और जलवे के दीवाने थे राजा- महाराजा, आज भी इज्जत से लिया जाता है नाम