बॉलीवुड फिल्म ‘गदर’ में अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों का दिल जीतने वालीं एक्ट्रेस अमीषा पटेल जल्द ही फिल्म के सीक्वल ‘गदर 2’ में नजर आने वाली हैं। वहीं, 46 साल की उम्र में भी अमीषा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। अब इसी कड़ी में एक्ट्रेस का लेटेस्ट पूल वीडियो फैंस को काफी फैशनेट कर रहा है, जिसमें उनकी हॉटनेस पसीना छुड़ाने वाली है।
ब्लू कलर की बिकिनी में पूल के अंदर स्वैग दिखाती नजर आई अमीषा
Ameesha Patel pool pic
अमीषा पटेल ने खुद अपने आॅफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को साझा किया है। इस क्लिप में डीवा, ब्लू कलर की बिकिनी में पूल के अंदर स्वैग बिखेरती नजर आती हैं। साथ ही उन्होंने गॉगल्स लगा डार्क रेड लिपस्टिक के जरिए अपने लुक को कम्पलीट किया है। पोस्ट को शेयर करते हुए अमीषा ने कैप्शन में ‘सनशाइन’ लिखा है।
फैंस को पसंद आया अभिनेत्री का बोल्ड लुक
अमीषा का लेटेस्ट वीडियो सामने आते ही इंटरनेट जगत में छा गया है। इस क्लिप को अबतक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही फैंस ताबड़तोड़ रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है, ‘इस एज में भी इतनी फिटनेस।’ दूसरे ने लिखा, ‘अमेजिंग लुक’ एक अन्य लिखते हैं, ‘बहुत हॉट मैम।’ बाकी फैंस को भी लव और फायर वाले इमोजी के जरिए प्यार बरसाते देखा गया है।
‘गदर 2’ में नजर आएंगी अमीषा पटेल
बता दें कि 80-90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस अमीषा पटेल का जादू आज भी लोगों के दिलों-दिमाग पर छाया हुआ है। 2001 में वह सनी देओल के साथ ‘गदर-एक प्रेमकथा’ में भी नजर आई थीं। साल 2002 में आई फिल्म हमराज को भी दर्शकों का काफी प्यार मिला, लेकिन उसके बाद उनकी फिल्मों को अच्छा रिस्पांस नहीं मिला और अमीषा फिल्मों से दूर हो गईं। अमीषा ने साल 2005 में आमिर खान के साथ फिल्म ‘मंगल पांडे’ में काम किया था। एक्ट्रेस को जल्द ही ‘गदर 2’ में देखा जाएगा।