Amit Shah Bengal Visit: बंगाली पंचांग के अनुसार 25वीं वैशाख को भारत के महान साहित्यकार, नोबेल पुरस्कार विजेता और गुरुदेव के नाम से सम्मानित रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती के मौके पर मंगलवार 9 मई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य के एक दिवसीय दौरे पर है। उन्होंने कोलकाता के जोरसाखो ठाकुरबाड़ी के रवींद्र नाथ टैगोर के पुश्तैनी आवास पर पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने परोक्ष रूप से अमित शाह पर निशाना साधा है।

टेलीप्रॉम्प्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है- ममता बनर्जी

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हमें टैगोर के बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है टैगोर की सोच का पालन करना चाहिए। हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि चुनाव के दौरान या चुनाव के लिए बगैर जानकारी बोलने के लिए टेलीप्रॉम्प्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

हम टैगोर की बात सुनाएंगे- ममता बनर्जी

सीएम ममता ने आगे कहा कि हम टैगोर के शब्दों में लोगों को नमन करेंगे, जब कोई विभाजन की बात करेगा तो हम टैगोर की बात सुनाएंगे। हम बांटना और तोड़ना नहीं चाहते, बल्कि निर्माण करना चाहते हैं। जहां मन भय रहित है, वहां टैगोर की बातें सुनाते हैं।

ये भी पढ़ें- Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, इस वजह से गई जान