इंडिया न्यूज, मुंबई:
Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) की उनके करियर की सबसे महत्वाकांक्षी और सबसे महंगी फिल्म ‘लड़की: एंटर द गर्ल ड्रैगन’ (Ladki: Enter the Girl Dragon) दोनों देशों के बीच गलवान गतिरोध के बाद चीन में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म होगी।

इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए राम गोपाल वर्मा की तारीफ की है। मेरी सारी शुभकामनाएं सरकार.. राम गोपाल वर्मा की पेशकश- लड़की का ट्रेलर, एक इंडो चाइनीज प्रोडक्शन और भारत की पहली यथार्थवादी मार्शल आर्ट फिल्म…10 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज हो रही है।

वहीं फिल्म का बारे में बात करते हुए राम गोपाल वर्मा कहते हैं- “जैसे सरकार द गॉडफादर को मेरी श्रद्धांजलि थी, पूजा भालेकर अभिनीत ‘लड़की- एंटर द गर्ल ड्रैगन’ इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी मार्शल आर्ट फिल्म ‘एंटर द ड्रैगन’ को मेरी श्रद्धांजलि है, जिसमें प्रतिष्ठित ब्रूस ली ने अभिनय किया है।”

बता दें कि दोनों देशों के बीच गलवान गतिरोध के बाद ‘लड़की’ चीन में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म होगी, जो साबित करती है कि मार्शल आर्ट और सिनेमा ने भारत और चीन को फिर से जोड़ दिया है। आर्टसी मीडिया और चीनी प्रोडक्शन मेजर बिग पीपल द्वारा निर्मित, ‘लड़की’ एक भारत-चीन सह-उत्पादन है जिसे मुंबई, गोवा और चीन में फिल्माया गया है।

नुसरत भरूचा की रोमांचक थ्रिलर फिल्म ‘Chhorii’ का टीजर रिलीज

Connect With Us : Twitter Facebook