इंडिया न्यूज़, Tv News:
टीवी और फिल्मों की एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन की जोड़ी को सभी पसंद करते हैं। बता दें कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन हाल ही में कपल बेस्ड रियलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ के विजेता बने हैं। वहीं अब ताजा जानकारी के अनुसार अब कपल अपने नए घर में शिफ्ट हो गए हैं। दरअसल कपल के गृह प्रवेश पर कल पूजा हुई, जिसमें अंकिता की कई फे्रंडस उन्हें बधाई देंने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने अपने नए घर में प्रवेश करने का फैसला लिया।
गृह प्रवेश की फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल
ankita-lokhande-vicky-jain-griha-pravesh
बता दें कि विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के गृह प्रवेश की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें उन्हें पूजन से लेकर दोस्तों के साथ पार्टी करते भी देखा जा सकता है। कपल ने भगवान महावीर स्वामी की पूजन-अर्चन के बाद घर में प्रवेश किया।
ankita-lokhande-vicky-jain-griha-pravesh-photo
वहीं गृह प्रवेश के लिए जहां अंकिता ने पिंक कलर की नौवारी साड़ी पहनी थी तो वहीं विक्की को पस्टेल शेड कुर्ता में देखा गया। पारंपरिक वेशभूषा में कपल काफी आकर्षक लग रहा था। अंकिता को नए घर में प्रवेश सेरेमनी में उनकी दोस्त भी पहुंची थीं। उन्होंने भी इस खुशनुमा मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर अंकिता और विक्की को बधाई दी है।
विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की शादी दिसंबर 2021 में हुई
गौरतलब है कि विक्की जैन के साथ रिश्ते में आने से पहले अंकिता ने लगभग 6 साल तक सुशांत सिंह राजपूत को डेट किया था। 2016 में वे सुशांत से अलग हुईं और इसके लगभग दो साल बाद 2018 में उनकी नजदीकियां विक्की जैन के साथ बढ़ीं, जो पेशे से बिजनेसमैन हैं। दिसंबर 2021 में दोनों ने शादी कर ली।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं जस्टिन बीबर, आधा चेहरा हुआ पैरालाइज