गुजरात:- गुजरात में विधानसभा चुनावों की तारीख अब बेहद करीब आ चुकी है.जैसे जैसे तारीख़ नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे कांग्रेस की मुसीबतें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. Congress से इस्तीफे का सिलसिला जारी है. अबदाहोद जिले के झालोड़ से कांग्रेस के विधायक भावेश कटारा ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने विधानसभा की सदस्य्ता से इस्तीफ़ा दिया है.लगातार पिछले दो दिनों में मोहनसिंह राठवा और भगवान बराड़ ने इस्तीफ़ा दिया और अब ये इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के तीसरे विधायक हैं.

एक आधिकारिक बयान से इस बात की पुष्टि हुई कि कटारा विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य के आवास जाकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा है.

बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

कटारा आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.उन्होंने ऐसे वक़्त इस्तीफ़ा दिया जब बीजेपी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है.

दो चरणों में चुनाव, 8 दिसम्बर को नतीजे

गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को मतदान होगा. आठ दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे.