इंडिया न्यूज, मुंबई:
Anupamaa Serial Update: टीवी के पॉपुलर शो सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में एक के बाद एक ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं। शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा की लाइफ में अब मालविका काफी क्लोज आने लगी है। इसी बीच मालविका और अनुपमा (Anupamaa and Malvika) की दोस्ती हो गई है।

मालविका ने अपने भाई अनुज को छोड़कर अनुपमा को अपना बेस्टफ्रेंड बना लिया है। वहीं इस बार इस बार मालविका अनुपमा से पूरी तरह से इंप्रेस होने वाली है। मालविका अनुज के सामने अनुपमा की तारीफ करेगी।

(Anupamaa Serial Update) अनुपमा मालविका को पूरा सपोर्ट करने वाली है

मालविका अनुपमा को अपने परिवार का हिस्सा बताएगी। अनुपमा मालविका के साथ मिलकर अनुज की टांग खींचने वाली है। अनुपमा अनुज को पसेसिव भाई का टैग दे डालेगी। अनुपमा मालविका को पूरा सपोर्ट करने वाली है। अनुपमा अनुज को भी मालविका पर गुस्सा नहीं करने देगी।

अनुपमा के आगे अनुज की भी बोलती बंद हो जाएगी। मालविका और अनुपमा के साथ आने से काव्या की मुश्किलें बढ़ने वाली है। काव्या वैसे भी वनराज के बदले व्यवहार से बहुत परेशान है। वहीं अब मालविका और अनुपमा की जुगलबंदी ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। सोशल मीडिया पर इस ननद भाभी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

Also Read : Biopic Of Bollywood Superstar Rajesh Khanna फिल्म को निर्देशित करेंगी फराह खान

Connect With Us : Twitter Facebook