इंडिया न्यूज, मुंबई:
Anupamaa Upcoming Twist: स्टारर टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) का आज महाएपिसोड प्रसारित होने वाला है। इस महाएपिसोड में अनुपमा का जन्मदिन मनाया जाएगा। लेकिन इस खास दिन में दो बड़े हादसे होने वाले हैं। ‘अनुपमा’ के महाएपिसोड में अनुपमा के जन्मदिन की पार्टी में सजा हुआ शाह हाउस दिखेगा। लेकिन तभी अनुज चौंककर कुछ देखेगा सभी दंग रह जाएंगे।
इसके बाद स्क्रिन पर लिखा आएगा कि 24 घंटे पहले, तब कहानी एक बार फिर अनुपमा के अपने ही जन्मदिन के इंतजार पर आ जाएगी। बीते दिन हमने देखा कि मालविका अपने भाई अनुज से मिलने आई है। वह अपने भाई से माफी मांगती है और उससे वादा करती है कि वह अपना बिजनेस खुद संभालेगी। लेकिन इसके साथ ही वह ये भी बताएगी कि वह अब कुछ दिन के लिए फिर से जा रही है। वह बताएगी कि उसे अब अच्छा नहीं लग रहा इसलिए वह फिर सबसे दूर जा रही है।
अनुपमा का डांस वीडियो एक बड़े डांस शो के लिए सिलेक्ट हुआ है
वह यह भी कहेगी कि इस बार वह फोन पर बात करती रहेगी. दोनों भाई बहन रोकर गिले शिकवे दूर करेंगे और अनुज अपनी बहन को विदा करेगा। वहीं दूसरी ओर वहीं दूसरी ओर हम देखेंगे कि रात 12 बजते ही अनुपमा को विश करने के लिए अनुज उसके दरवाजे पर जाएगा। वह देखेगा कि वहां एक नोट में छत पर आने को लिखा है। वह खुश हो जाएगा कि शायद उसका इंतजार खत्म हुआ लेकिन वहां जाकर पता लगेगा कि पूरे परिवार ने मिलकर अनुपमा को मिड नाइट सरप्राइज दिया है। इसी पार्टी के बीच अनुज के पास मैसेज आएगा कि अनुपमा का डांस वीडियो एक बड़े डांस शो के लिए सिलेक्ट हुआ है।
तोषू किंजल से बाहर जाने को कहेगा
अब वह डांस रियलिटी शो में हिस्सा लेने जा सकती है। इस बात को सुनकर सबकी खुशी कई गुना बढ़ जाएगी। अनुज भी अनुपमा से आग के आगे यह वचन लेगा कि वह पूरे जी जान से अपनी तैयारी में जुट जाएगी और स्टेज पर दिल से परफॉर्म करेगी। दूसरी ओर तोषू को वनराज पूरे दिन की छुट्टी देगा और कहेगा कि वह किंजल को समय दे। तोषू किंजल से बाहर जाने को कहेगा तो वह कहेगी कि मम्मी के जन्मदिन पर वह कहीं नहीं जा सकती। जब तोषू कहेगा कि उसे वनराज ने जाने के लिए छुट्टी दी है तब वह पूरा माजरा समझ जाएगी। वह तोषू से कहेगी कि यहां भी वनराज पूरी कोशिश में है कि अनुपमा का जन्मदिन खराब हो जाए।
Read More: 46 Years Of Kabhi Kabhie अमिताभ बच्चन के करियर में मील का पत्थर साबित हुई थी यह फिल्म
Read More: Happy Birthday Prakash Jha बचपन से पेंटर बनना चाहते थे निर्माता निर्देशक प्रकाश झा
Read More: Gangubai Kathiawadi Box Office Collection Day आलिया भट्ट की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
Read More: Lock Upp Contestants List रियलिटी शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंस्ट की कंफर्म लिस्ट आई सामने!
Connect With Us : Twitter Facebook