India News (इंडिया न्यूज़), Apple Event 2023 Live Update: आज यानी 12 सितंबर 2023 को हो ऐपल वंडरलस्ट इवेंट का आयोजन करने जा रहा है। इस इवेंट में एप्पल अपने iPhone 15 सीरीज समेत ऐपल टैबलेट, लैपटॉप और वॉच को लॉन्च किया जा सकता है। इस बार एप्पल आईफोन 15 में बहुत खास और बड़े अपडेट दे रहा है। इसके अलावा एप्पल नई स्मार्टवॉच और ऐपल एयर पॉड को लॉन्च करेगा।
ऐपल इवेंट भारतीय समयानुसार आज रात 10:30 बजे शुरू होगा। एप्पल ने इस बार अपने इवेंट की थीम वंजरलस्ट रखी है। इसका अर्थ आश्चर्य के भरा होना है। एप्पल डिवाइस के फैन इस इवेट का काफी वेट कर रहे है। हम इस लाइव बॉग में एप्पल के इवेट से जूड़ी सभी अपडेट आप तक पहुंचाएंगे
एप्पल के लाइव इवेंट की सभी अपडेट्स के लिए हमसे यहां जूड़े रहें..
ये 7 प्रोडक्ट्स हुआ लॉन्च
- Apple Watch SE- ₹29900
- Apple Watch 9- ₹41900
- Apple Watch Ultra 2- ₹89900
- iPhone 15- ₹79900
- iPhone 15 Plus- ₹89900
- iPhone 15 Pro- ₹134900
- iPhone 15 Pro Max- ₹159900
iPhone 15 की कीमत
- iPhone 15 Plus Price- 899 डॉलर,
- iPhone 15 Price- 799 डॉलर,
- iPhone 15 Pro Price- 999 डॉलर,
- iPhone 15 Pro Max Price- 1199 डॉलर।
iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max के टॉप 5 फीचर्स
- नेक्स्ट लेवल मोबाइल गेमिंग,
- टायटेनियम चेसिस के साथ 4 कलर,
- A17 Pro बायोनिक चिप,
- ऑलवेज ऑन डिस्प्ले,
- ऑल डे बैटरी लाइफ,
iPhone 15 और iPhone 15 Plus के ये 5 फीचर्स
- 4k सिनेमेटिक मोड,
- 48MP मेन कैमरा,
- टाइप C चार्जिंग,
- A16 बायोनिक चिप,
- डायनमिक आईलैंड।
टिम कुक ने किया इवेंट को समाप्त
Apple के CEO टिम कुक ने इवेंट की समाप्ति कर की।
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की कीमत
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की कीमत सामने आ चुकी है। iPhone 15 Pro की कीमत की बात करें तो इसका दाम 999 डॉलर और iPhone 15 Pro Max की कीमत 1199 डॉलर है।
iPhone 15 Pro में स्पेशल वीडियो फीचर
iPhone 15 Pro मॉडल में स्पेशल (Spatial) वीडियो फीचर भी दिया गया है।
15 Pro मॉडल में 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा
iPhone 15 Pro में 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। जिसमें 10X ऑप्टिकल जूम भी मिलता है।
iPhone 15 प्रो में बेस्ट लो लाइट परफॉर्मेंस
iPhone 15 प्रो में लो लाइट परफॉर्मेंस दो गुना बेहतर दी गई। साथ ही इसमे 3X टेली फोटो कैमरा और 5X ऑप्टिकल जूम दिया गया है।
iPhone 15 Pro मॉडल कैमरा
iPhone 15 Pro में बेस्ट कैमरा मिलेगा। कंपनी ने प्रो मॉडल में 48MP मेन कैमरा दिया है। इसके अलावा आईफोन 15 से बड़ा कैमरा सेंसर है। वहीं कैमरे का प्लेसमेंट iPhone 15 pro मॉडल की तरह ही है।
गेमिंग के लिए अच्छा iPhone 15 Pro मॉडल
Apple ने कहा है कि, कंपनी के नए लॉन्च किए गए प्रो मॉडल गेमिंग के लिए बेहतर है।
iPhone 15 Pro और 15 Pro Max में मिलेगा A17 Pro
iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में ग्राहकों को A17 Pro को पेश किया है। साथ ही इसमें 6 कोर CPU है, जो अबतक का सबसे फास्ट सीपीयू माना जा रहा है।
4 कलर ऑप्शन में मिलेगा iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max
कंंपनी ने बताया ने कहा है कि, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। इन डिवाइस में 100% रिसाइकल एल्युमिनियम और एक्शन बटन की सुविधा भी दी जाएगी।
iPhone 15 Pro हुआ लॉन्च
iPhone 15 Pro को नए टाइटेनियम डिजाइन के साथ लॉन्च कर दिया गया है। यह अब तक का सबसे हल्का और पतला आईफोन प्रो मॉडल है।
iPhone 15 Plus की क्या है किमत?
iPhone 15 Pro Price: iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमत सामने आ गयी है। डॉलर में आईफोन 15 799 में उपलब्ध होगा। यह डिवाइस अभी केवल यूएस में उपलब्ध है।
iPhone मे मिलेगा टाइप C की कनेक्टिविटी
Mac, iPad, iPhone और Airpods में मिलेगी टाइप सी कनेक्टिविटी।
बिल्ड इन फाइंड माइ डिवाइस के साथ आएगा iPhone
iPhone 15 में बिल्ड इन फाइंड माई डिवाइस और नॉइज कैंसिलेशन फीचर दिया जाएगा जो कि यह कॉलिंग के समय इस्तेमाल किया जाएगा।
iPhone 15 में A16 बायोनिक चिप मौजुद
Apple ने iPhone 15 में A16 बायोनिक चिप के साथ इसमें 5 कोर GPU और 6 core CPU रहेगा मौजुद।
कैमरे के नाइट मोड में सुधार
कंपनी ने कैमरे के पोट्रैट मोड के साथ नाइट मोड में भी काफी सुधार किया है।
11:12 PM, 12-SEP-2023
48MP कैमरा मौजुद
कंपनी ने iPhone 15 को 48MP कैमरा व 28mm फोकल लेंथ के साथ 12 MP टेलीफोटो कैमरा को पेश किया है।
iPhone में चार कलर ऑप्शन मौजुद
iPhone 15 में चार नए कलर ऑप्शन व डायनमिक आइलैंड के साथ इस iphone को पेश किया गया है।
Tim Cook ने iPhone 15 का किया घोषणा
इवेंट में Apple iPhone 15 की घोषणा भी कर दी गई है। इसमें 60HZ की रिफ्रेश रेट और नॉच डिस्प्ले के साथ iPhone 14 से दो गुना बैटरी बैकप मिलेगा।
Apple Watch SE की हुई घोषणा
Apple ने Apple Watch SE की घोषणा कर दी हैं।
Apple Watch Ultra हुई लॉन्च
Apple ने Apple Watch Ultra को लॉन्च कर दिया है। इसमें 3000nits की पीक ब्राइटनेस और सिंगल चार्ज पर 36 घंटे व लो पॉवर पर 72 घंटे की लाइफ मिलेगी। यह 100% कार्बन न्यूटरल है।
पहली बार कंपनी ने 100% रिसाइकल Watch स्टैप बनाई
इस इवेंट में कहा गया कि, 2030 तक कंपनी का पूरा बिजनेस कार्बन न्यूटल हो जाएगा। यह पहली बार है कि, कंपनी ने 100% रिसाइकल Watch स्टैप बनाई है।
10:49 PM, 12-SEP-2023
चुटकी बजाने से हो जाएगी कॉल रिसीव
Apple Watch 9 Series के साथ दो चुटकी बजाने से आसानी से कॉल रिसीव हो जाएगी। वॉच फेस चेंज के साथ ले सकते हैं फोटो।
10:45 PM, 12-SEP-2023
Apple Watch 9 को किया गया लॉन्च
Apple इवेंट की शुरुआत करते ही Apple Watch 9 का ऐलान कर दिया है। यूजर्स को इसमें S9 चिप मिलेगा। जिससे आप वॉच का इस्तेमाल करके Siri से अपना हेल्थ डेटा चेक कर सकते हैं। शुरुआत यह फीचर इंग्लिश और मंडारिन में मिलेगा।
10:31 PM, 12-SEP-2023
टिम कुक ने ऐपल पार्क से किया शुरुआत
टिम कुक ने इवेंट की शुरुआत करते हुए उन्होंने साफ कर दिया है कि, यह इवेंट नए iPhone और वॉच पर बेस्ड रहेगा। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने पिछले इवेंट में लॉन्च किए गए मैकबुक और दूसरे मैक प्रोडक्ट्स के साथ ऐपल विजन प्रो पर भी बातचीत की है।
10:03 PM, 12-SEP-2023
यहां देखें Apple LIVE Event
10:03 PM, 12-SEP-2023
Tim Cook ने किया पोस्ट
Apple के CEO टिम कुक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक तस्वीर पोस्ट किया है और लिखा है कि, अब वक्त लगभग हो चुका है, जल्द ही मिलते हैं।
क्या होगी iPhone 15 की खासियत
साल 2022 में Apple की ओर से सितंबर में आयोजित इवेंट के दौरान एप्पल ने iPhones, Apple Watches और अपडेटेड AirPods को लॉन्च किया। एप्पल इस इवेंट में वर्ष 2020 के पैटर्न के तहत चार नए iPhone मॉडल रिलीज करने की उम्मीद है। TF इंटरनेशनल सिक्योरिटीज हार्डवेयर एनालिस्ट मिंग-ची कू और वॉल स्ट्रीट एनालिस्ट की रिपोर्ट के अनुसार एप्पल मिडिल-रेंज के iPhone को दो अलग-अलग साइज में लॉन्च करेगा। इन iPhone में 6.1-इंच स्क्रीन और दूसरा 6.7-इंच स्क्रीन मिलेगा।
इस सीरीज में iPhone 15, 15 Plus, 15 Pro, और 15 Pro Max लॉन्च होने की संभावना है। इसके अलावा नए सीरीज किस कलर ऑप्शन में मिलेंगे। इसकी प्राइस और स्पेसिफिकेशन क्या होगी, इस लेकर कोई अपडेट अभी सामने नहीं आई है।
- Apple Watch Series 8
साल 2022 में Apple के सितंबर इवेंट में Apple वॉच सीरीज 8 को मॉडल लॉन्च किया था। इस साल एप्पल इसे अपडेट कर पेश कर सकता है। बता दें कि, एप्पल अपने घड़ी में ज्यादातर कुछ खास बदलाव करता नहीं है। वर्ष 2018 से Apple की मेनस्ट्रीम वॉच के आकार में कोई बदलाव नहीं किया है। खबरों के मुताबिक एप्पल अपने नई वॉच को अपग्रेड कर उसके भीतर हेल्थ सेंसर में बदलाव कर सकती है। लेकिन वर्ष 2024 में एप्पल की10वीं एनिवर्सरी है इसलिए बड़े बदलावों को बचाकर रखने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें:-
- WhatsApp का नया फीचर, डॉक्यूमेंट शेयरिंग होगा आसान, जल्द ही होगा पेश
- कहीं सस्ता तो, कहीं महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए ताजा अपडेट