इंडिया न्यूज़, 75th Cannes Film Festival 2022:
75वें कान फिल्म फेस्टिवल में दुनिया के कई नामी हस्तियां शिरकत कर रही हैं। बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल रेड कार्पेट पर बी टाउन की हसीनाएं अपने जलवे बिखेर रही हैं। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर दो दिग्गज सेलेब्रटी की फोटो वायरल हो रही है। बता दें कि सुपर स्टार कमल हासन और एआर रहमान की तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में उनकी स्माइल देख आप भी यही कहेंगे कि वाह।
कान्स फेस्टिवल में कई भारतीय हस्तियों ने शिरकत की
कान्स फेस्टिवल में कई भारतीय हस्तियों ने शिरकत की
आपको बता दें कि इस बार 75 कान्स फिल्म फेस्टिवल इंडियन सिनेमा के लिए खास है। बता दें कि इस बार भारत को कंट्री आॅफ ओनर का सम्मान दिया जाएगा। वहीं फेस्टिवल के पहले दिन भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर रेड कार्पेट पर नजर आए।
ऐसे में फेस्टिवल के पहले दिन भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर रेड कार्पेट पर नजर आए। उनके साथ ऐक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आर माधवन व कई भारतीय हस्तियों ने शिरकत की। इस दौरान भारतीय सिंगर और कंपोजर एआर रहमान और अभिनेता कमल हासन भी नजर आए।
एआर रहमान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
कान्स में कमल हासन और एआर रहमान साथ साथ नजर आए। सिंगर ने इंस्टाग्राम पर हैप्पी सेल्फी भी शेयर की। उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा, “थलाइवर और आनंदर”। दोनों की ये मुस्कान दीपिका से लेकर हर हसीना पर भारी पड़ती है। बता दें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में दीपिका पादुकोण, पूजा हेगड़े, तमन्ना भाटिया, हेल्ली शाह से लेकर कई ऐक्ट्रेसेज पहुंची हैं। पहले दिन दीपिका पादुकोण और उर्वशी रौतेला का जलवा देखने को मिला था।
ये भी पढ़ें : 75th कान्स फिल्म फेस्टिवल इंडियन सिनेमा के लिए है खास, जाने कान्स से जुड़े रोचक तथ्य
ये भी पढ़ें : कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में दिखा दीपिका पादुकोण और उर्वशी रौतेला का जलवा, स्टाइलिश आउट फिट में ब्यूटीफुल लगी डीवा
ये भी पढ़ें : कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 में तमन्ना भाटिया का फर्स्ट लुक आया सामने