इंडिया न्यूज, मुंबई:
Arbaaz Merchant father Aslam Merchant :
Aryan Khan Drug Case: मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार किए गए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan), उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchant father Aslam Merchant) और मुनमुन धमेचा (Munmun Dhamecha) समेत सभी आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एनसीबी ने तीनों को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। एनसीबी ने इन तीनों पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि उनके वॉट्सऐप चैट इंटरनैशनल ड्रग ट्रैफिकिंग का इशारा करते हैं।
लेकिन अरबाज के पिता असलम मर्चेंट (Aslam Merchant) ने एनसीबी के इन दावों को निराधार बताया है। असलम मर्चेंट का दावा है कि उनका बेटा अरबाज और आर्यन खान निर्दोष हैं। एक खास बातचीत में असलम मर्चेंट ने कहा कि उनके बेटे के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुए थे। जबकि एनसीबी का दावा है कि अरबाज के जूतों से उन्हें 6 ग्राम चरस बरामद हुआ था।
(Aryan Khan Drug Case) Aslam Merchant क्रिमिनल और सिविल वकील हैं
Arbaaz के पिता जोकि एक क्रिमिनल और सिविल वकील हैं, उन्होंने कहा कि ये बच्चे निर्दोष हैं और इन्हें फंसाया जा रहा है। मैं खुद एक वकील हूं। मुझे कानून पर पूरा भरोसा है। जो भी आरोप हैं, वो कोर्ट तय करेगा। वहीं असलम मर्चेंट ने यह भी दावा किया कि आर्यन खान और उनके बेटे अरबाज, मुनमुन धमेचा (Munmun Dhamecha) को नहीं जानते हैं।
मुनमुन धमेचा को एनसीबी ने आर्यन और अरबाज के साथ ही गिरफ्तार किया था। Aslam Merchant ने आगे आर्यन और अरबाज की दोस्ती के बारे में बताते हुए कहा कि दोनों बचपन के दोस्त हैं और साथ में कई ट्रिप पर जा चुके हैं। दोनों दुबई के अलावा शाहरुख के अलीबाग फार्महाउस पर भी एक ट्रिप पर गए थे।
अरबाज के पिता ने यह भी दावा किया कि आर्यन और अरबाज के पास ड्रग्स से संबंधित कोई वॉट्सऐप चैट नहीं है। वह बोले कि उनका तो उस क्रूज पर जाने का इरादा भी नहीं था। बस आखिरी मिनट पर यह प्लान बना। उन्हें तो इनवाइट किया गया था और अचानक ही उन्होंने जाने का फैसला कर लिया।
Read More: Aryan Khan Drug Case अरबाज मर्चेंट ने मांगी रेड की सीसीटीवी फुटेज