India News (इंडिया न्यूज़), Armaan Malik Second Marriage: यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हर दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। बता दें की उन्होंने दो शादियां की हैं और वो दोनों पत्नियों के साथ एक ही घर में अपने चार बच्चों के साथ रहते हैं। यही वजह है कि लोग उनकी पर्सनल लाइफ को जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं। हर कोई जानता है कि अरमान मलिक का असली नाम संदीप मलिक है और वो हरियाणा के हांसी शहर के हैं। 2011 में पायल मलिक से शादी करने से पहले संदीप की एक पत्नी और थी जो अब साथ नहीं रहती।

  • कृतिका से की थी भाग कर शादी
  • अरमान और कृतिका की शादी का वीडियो वायरल

अरमान-कृतिका मलिक से पहले Bigg Boss के घर से इन कंटेस्टेंट के भी इंटिमेट वीडियो हो चुके वायरल, जानें

कृतिका से की थी भाग कर शादी

बता दें की पायल और उनका एक बेटा चीकू यानि चिरायु मलिक है। दोनों की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। जिसका खुलासा खुद पायल और कृतिका अपने व्लॉग में कर चुकी हैं। अपने व्लॉग में पायल बता चुकी है की उन दोनों की मुलाकात बैंक में काम के दौरान हुई थी। जहां दोनों ने एक-दूसरे के साथ अपना नंबर था और सिर्फ 6 दिन में घर से भागकर शादी कर ली। लेकिन क्या आप जानते है की अरमान ने पायल की दोस्त कृतिका से भी भाग कर ही शादी की थी। और इस बात की जानकारी खूद विशान पांडे ने बिग बॉस के घर में दी थी।

सुहाना और अगस्त्य के साथ डिनर डेट पर निकले Abhishek Bachchan, कहां है आराध्या-ऐश्वर्या

अरमान और कृतिका की शादी का वीडियो वायरल

अरमान और कृतिका की पहली मुलाकात उनके घर में हुई थी। और तब से ही दोनों को आपस में प्यार हो गया था। और 6 दिन के अंदर ही दोनों ने भाग कर शादी की थी। अब हाल ही में इस जोड़े का शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो हर तरफ छाया हुआ है। इस वीडियो में कृतिका को काली टी-शर्त और डेनिम जीन्स में लाल रंग का दुप्ट्टा ओड़े दिखाई दे रही हैं। ये वीडियो मंदिर का है जिसमें अरमान और कृतिका ने अग्नि के सामने सात फेरे लिए हैं।

कितनी बदल गई है 90’s की क्रश Rambha, दो बेटियों के साथ तस्वीर हुई वायरल