इंडिया न्यूज, मुंबई:
Oh My God 2: 34 साल पहले रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम का किरदार निभाकर घर-घर पॉपुलर हुए एक्टर अरुण गोविल (Arun Govil) एक बार फिर उसी किरदार में नजर आएंगे। हालांकि, इस बार वो टीवी पर नहीं बल्कि बड़े पर्दे पर राम बनेंगे। जी हां, अरुण गोविल अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड’ (Oh My God) के सीक्वल में प्रभु श्रीराम (Lord Ram) का रोल निभाते दिखेंगे।
Oh My God 2 का प्रोडक्शन अश्विन वर्दे और अक्षय कुमार मिलकर कर रहे हैं, जबकि इसके डायरेक्शन की कमान अमित राय के हाथों में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) काफी पहले से ही चाहते थे कि उनकी फिल्म में अरुण गोविल ही भगवान राम का किरदार निभाएं। भगवान राम के रोल के लिए अरुण से ज्यादा बेहतर चेहरा कोई दूसरा नहीं हो सकता। देश की जनता भी उन्हें राम के रोल में पूरी तरह स्वीकार कर चुकी है।
Oh My God 2 में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम नजर आएंगे
बता दें कि ‘Oh My God 2’ में अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और यामी गौतम (Yami Gautam) भी काम कर रहे हैं। फिल्म का फर्स्ट पार्ट जहां धार्मिक कट्टरता और अंधविश्वास पर बेस्ड था, वहीं दूसरे भाग में भारतीय शिक्षा प्रणाली पर फोकस होगा। फिल्म की शूटिंग पहले 13 अक्टूबर से उज्जैन में शुरू होनी थी लेकिन तीन कू्र मेंबर्स के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शूटिंग को 23 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है।
Arun Govil को पहचान विक्रम बेताल सीरियल से मिली थी। इसके बाद उन्होंने ‘लव कुश’ (1989), ‘कैसे कहूं’ (2001), ‘बुद्धा’ (1996), ‘अपराजिता’, ‘वो हुए न हमारे’ और ‘प्यार की कश्ती में’ जैसे कई पॉपुलर टीवी सीरियल्स में काम किया।
फिल्मी करियर की बात करें तो अरुण को फर्स्ट ब्रेक 1977 में ताराचंद बडजात्या की फिल्म ‘पहेली’ से मिला था। उसके बाद उन्होंने ‘सावन को आने दो’ (1979), ‘सांच को आंच नहीं’ (1979) और ‘इतनी सी बात’ (1981), ‘हिम्मतवाला’ (1983), ‘दिलवाला’ (1986), ‘हथकड़ी’ (1995) और ‘लव कुश’ (1997) जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
Read More: Kartik Aaryan की Dhamaka का सस्पेंस थ्रिलर से फुल ट्रेलर हुआ रिलीज
Connect With Us : Twitter Facebook