इंडिया न्यूज, मुम्बई।
Aryan Bail Hearing क्रूज ड्रग केस के मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुसिबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही। ज्ञात रहे कि 3 अक्टूबर को ड्रग केस के मामले में आर्यन को गिरफ्तार किया गया था। तब से लेकर आज तक आर्यन की जमानत को लेकर कई नए मोड़ आते जा रहे हैं। फिलहाल क्रूज ड्रग मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है वहीं, इस मामले में आर्यन पांडेय से भी लगातार एनसीबी पूछताछ कर रही है। आर्यन खान 18 दिनों से जेल में हैं

29 तक भी सुनवाई नहीं तो मुश्किलें बढ़ेंगी

इसमें कोई बड़ी बात नहीं होगी कि अगर आज भी आर्यन की जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हुई तो आर्यन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। वहीं हाईकोर्ट अगर 29 अक्टूबर तक भी आर्यन की जमानत याचिका मंजूर कर लेता है तो आर्यन खान जेल से बाहर आ सकता है। वहीं अगर जमानत न हो पाई तो फिर 30 अक्टूबर को शनिवार और 31 को रविवार है। इसके बाद 15 नवंबर तक दीपावली अवकाश है। ऐसे में आर्यन को जेल में और अधिक समय बिताना पड़ सकता है।

Read Also : T20 World Cup, आज न्यूजीलैंड से होगी पाकिस्तान की टक्कर

Connect With Us: Twitter Facebook