India News (इंडिया न्यूज), Mika Singh Tridha Choudhary Romantic Pics: मशहूर वेब सीरीज़ ‘आश्रम’ में ‘बबीता’ का किरदार निभा चुकी त्रिधा चौधरी यूँ तो टीवी पर भी कई शोज़ कर चुकी हैं लेकिन इस सीरीज़ से एक्ट्रेस को नेम-फेम मिला उतना उन्हें आज से पहले किसी भी और टीवी शो में नहीं मिल पाया था। न सिर्फ उनकी एक्टिंग बल्कि लोग तो उनके लुक्स के भी हद्द दीवाने हैं। वहीं अब हाल ही में एक्ट्रेस की कुछ बेहद ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती नज़र आ रही है। जिसमें वो पॉपुलर सिंगर मीका सिंह के साथ रोमांटिक होती हुई देखी गई हैं।

ग्लैमरस अंदाज़ में कोज़ी होते हुए दिखे मीका-त्रिधा

हाल ही में मशहूर सिंगर मीका सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर त्रिधा चौधरी संग अपनी और उनकी कुछ खूबसूरत या यूँ कहे काफी रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें दोनों एक-दूसरे की बाहों में पोज देते हुए नज़र आ रहे हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी रेड कलर की हॉट बैकलेस ड्रेस पहने हुए फैंस पर गज़ब ढाती हुई नज़र आ रही हैं तो वही उन्होंने अपने बोल्ड मेकअप के साथ बालों को खुला छोड़ा हुआ हैं जो उनकी खूबसूरती में चार-चाँद लगा रहा हैं। वहीं उनके ऑपोसिट खड़े मीका ब्लैक कलर के कोट-पैंट में काफी हैंडसम लग रहे हैं।

सोनाक्षी की शादी में किस पर आग-बबूला हुए शत्रुघ्न सिन्हा? भड़कते हुए बोले- ‘अबे बहुत फुदक रिया है’-IndiaNews

यूज़र्स ने खींची टांग

जब से मीका सिंह और त्रिधा चौधरी की ये तस्वीरें सामने आई हैं तब से ही इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर कोहराम मचाया हुआ हैं। हर कोई बस इनकी केमिस्ट्री की तारीफ करता हुआ दिखाई पड़ रहा हैं। हालांकि इनमे से कुछ लोग त्रिधा की टांग खिंचाई भी करते हुए दिखाई दिए। जिसमे एक यूजर्स ने इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘निराला बाबा को बताऊंगा..’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ये क्या हो रहा है..’ इसके अलावा एक ने लिखा कि, ‘आप दोनों को साथ देखने के लिए एक्साइटिड हूं..’

मेरा सिर्फ़ फ़र्नीचर रोल…., Rimi Sen ने फिल्मों से दूर रहने की बताई वजह, जानें -IndiaNews