Athiya Shetty Spotted at Airport
इंडिया न्यूज़, मुंबई :
आथिया शेट्टी एक भारतीय अभिनेत्री है। श्रद्धा कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, वरुण धवन की तरह स्टार किड आथिया शेट्टी भी बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी हैं। आथिया शेट्टी ने निखिल आडवाणी की फिल्म हीरो से फिल्म इंडस्ट्री में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुवात की है। फिल्म हीरो में आथिया के अपोजिट आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली भी नजर आएं थे। आथिया जाने माने फिल्म एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी है।
आथिया शेट्टी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत निखिल अडवाणी की फिल्म हीरो से किया हैं। जिसके बाद आथिया हालिया रिलीज़ फिल्म, मोतीचूर चकनाचूर में, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ नज़र आयी है। आथिया शेट्टी को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। अभिनेत्री क्रीम और वाइट कलर के ऑउटफिट में नज़र आयी ।
कोरोना के नियमों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने वाइट कलर का मास्क पहना हुआ । अभिनेत्री ने इस ऑउटफिट में बाल खुले रखने उचित समझे जो उनकी ख़ूबसूरती को और बड़ा रहे थे। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो
Read Also: Govinda With Family Spotted At Mumbai Airport
Read Also: Anupam Kher Congratulate Allu Arjun For Movie, कहा ‘उम्मीद है कि जल्द ही आपके साथ काम करूंगा’
READ MORE : Mahaan Movie: विक्रम की यह फिल्म होगी 4 भाषाओ में रिलीज़
Connect With Us : Twitter Facebook