Sensex rises 488 points
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन 7 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार में रौनक रही। खासतौर पर आॅटो और रियल्टी शेयरों में जमकर खरीददारी आई, जिस कारण ये दोनों सेक्टर चहकते दिखे। वीरवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 488.10 अंकों की तेजी के साथ 59,677.83 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 144.35 अंक की बढ़त के साथ 17,790.35 के स्तर पर बंद हुआ।
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,282.89 अंक या 2.13 फीसदी नीचे आया। सेंसेक्स पर आज 20 और निफ्टी पर 33 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा शेयर टाइटन में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की और इसके भाव 10 फीसदी से अधिक की उछाल के साथ बंद हुए। आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें मीडिया, आईटी, फाइनेंस सर्विस, बैंक, प्राइवेट बैंक, आॅटो, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियल्टी और एफएमसीजी शामिल हैं।
Connect With Us : Twitter Facebook