India News (इंडिया न्यूज) (AKHAND SINGH) AYODHYA : फिल्म जगत के सुपरस्टार रजनीकांत आज भगवान राम की नगरी अयोध्या पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले त्रेता युग से चली आ रही धार्मिक परंपरा का निर्वहन करते हुए सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी जाकर पवन पुत्र बजरंगबली का दर्शन पूजन किया। उसके बाद वह राम लला के दरबार पहुंचे। जहां विराजमान रामलला से आशीर्वाद मांगा और बन रहे भव्य निर्माणाधीन मंदिर को करीब से देखा। इतना ही नहीं सुपरस्टार रजनीकांत ने भगवान राम के जन्मस्थली पर माथा टेक कर प्रणाम किया।

अंग वस्त्र भेंट कर किया अभिनेता का स्वागत

बता दें कि रजनीकांत अपनी पत्नी के साथ भगवान रामलला के दरबार पहुंचे थे। जहां तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया। हालांकि रजनीकांत की पिक्चर पिछले 10 अगस्त को रिलीज हुई थी जिसके सिलसिले में वह सूबे के मुख्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिले और आज सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मिलने के बाद सीधे वह सड़क मार्ग से भगवान राम की नगरी अयोध्या पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए रजनीकांत ने कहा कि “हमारा बहुत दिन से इरादा था भगवान राम की नगरी अयोध्या आने के लिए आज हमारा सपना पूरा हुआ। मैं बहुत भाग्यशाली हूं।”

यह भी पढ़ें : Parineeti-Raghav Wedding: अगले महीने परिणीति और राघव रचाने वाले है शादी, जाने कहां होगा समारोह