India News (इंडिया न्यूज़), Vicky Kaushal and Tripti Dimri New Song Jaanam Out From Bad Newz: हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या के क्रेज के बाद अब रोमांस-कॉमेडी ड्रामा बैड न्यूज (Bad Newz) जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है। इस फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) एनिमल फेम एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) और एमी विर्क (Ammy Virk) के साथ नजर आएंगे। फिल्म को रिलीज होने में अभी काफी समय है, लेकिन इसके गाना तौबा-तौबा गाना रिलीज होते ही धूम मचा रहा हैं। गाने से ज्यादा लोगों को विक्की कौशल का डांस काफी पसंद आ रहा है। उन्होंने हर बीट पर ऐसे मूव्स किए कि फैंस का दिल जीत लिया। अब इसी बीच विक्की का नए और दूसरे गाने का टीजर सामने आया है। इस टीजर में तृप्ति डिमरी संग विक्की कौशल काफी रोमांटिक होते दिख रहें हैं।
बैड न्यूज का दूसरा गाना जानम का टीजर आउट
आपको बता दें कि एक्टर विक्की कौशल ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपनी आने वाली फिल्म बैड न्यूज से दूसरे गाने की टीजर शेयर किया है। इस गाने का नाम है- जानम (Jaanam), जिसमें तृप्ति डिमरी और विक्की कौशल काफी सिज़लिंग और रोमांटिक हो रहें हैं। त्रिप्ति और विक्की पानी में एक-दूसरे के प्यार में पूरी तरह डूबे हुए हैं। इस दौरान एक्टर शर्टलेस लुक में नजर आ रहें हैं। तो वहीं, त्रिप्ति ने ब्लू बिकिनी पहनी हुई है। दोनों ने इस टीजर में आग लगा दी है।
Kritika के बाद अब पायल मलिक के साथ हुआ ऐसा, रो-रोकर हुआ बुरा हाल, देखें वीडियो – India News
इस दिन रिलीज होगा बैड न्यूज का दूसरा गाना जानम
बता दें कि इससे पहले 7 जुलाई इस गाने का पोस्टर रिलीज किया गया था, इस पोस्टर के साथ गाने की रिलीज डेट की भी घोषणा की थी। बता दें कि तौबा-तौबा गाने के बाद अब गाना जानम रिलीज होने जा रहा है, जो 9 जुलाई को रिलीज होगा। अब यूजर्स को उनकी केमिस्ट्री तो पसंद आ रही है और साथ ही वो कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का नाम लेकर विक्की की टांग भी खींच रहें हैं।
फैंस ने विक्की और कटरीना को लेकर की टांग खिचाई
एक यूजर ने लिखा, ‘कैटरीना से डरो भाई।’ दूसरे ने लिखा, ‘भाई तुम्हारी बीवी तुम्हें मारती नहीं है क्या?’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं कैटरीना बहन को बर्दाश्त नहीं कर सकता।’ तो किसी यूजर ने लिखा, ‘भाई कैटरीना भाभी के बारे में सोचो।’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘कैटरीना ये कैसे स्वीकार कर सकती है?’ एक यूजर ने ये भी लिखा, ‘कैटरीना सोच रही होगी कि तुम घर आओ, मैं तुम्हें बताऊंगी’ एक और ने लिखा, ‘अब विक्की भाई बेटा, कैटरीना तुम्हें नहीं छोड़ेगी भाई।’