Baljinder Kaur Congratulates New Ministers

इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़:
Baljinder Kaur Congratulates New Ministers: भगवंत मान के मंत्रालय में जगह न मिलने के बाद विधायिका प्रो. बलजिंदर कौर ने कहा है कि हाईकमान का जो भी फैसला है, वह हमें मंजूर है। पार्टी कई उतार-चढ़ाव में से गुजरी है। जब बड़े बड़े दिग्गज पार्टी छोड़ कर चले गए थे, तब से लेकर आज तक उन्होंने पार्टी की हर बात मानी है।

मुझे पार्टी के इस फैसले के साथ कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने पंजाब कैबिनेट में जगह न मिलने पर पार्टी के साथ नाराजगी वाली बात को सिरे से खारिज किया है और इसके साथ ही नए बने कैबिनेट मंत्रियों को शुभकामनाएं दीं हैं। उनका नाम विधानसभा के स्पीकर के तौर पर भी चर्चाओं में चला था।

Read More: Bhagwant Mann Cabinet Decision : पंजाब में भरे जाएंगे 25 हजार खाली पद

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube