India News (इंडिया न्यूज), Bathroom Slippers: सऊदी अरब और कुवैत में एक रिटेलर लगभग 4,500 रियाल (1 लाख रुपये) में सैंडल बेच रहा है। इन सैंडल की कीमत ने कई भारतीयों की दिलचस्पी जगा दी है। जो अत्यधिक कीमत की आलोचना कर रहे हैं। भारतीयों का कहना है कि ये बिल्कुल वैसी ही चप्पलें हैं, जो आमतौर पर भारत में बाथरूम में पहनी जाती हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि 4500 रियाल की कीमत पर नवीनतम फैशन ‘ज़ानुबा’। इस वीडियो को साझा किए जाने के बाद से ऑनलाइन कई तरह की प्रतिक्रियाएं मिली हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स दे रहे रिएक्शन
वायरल वीडियो में चप्पल का दाम देखकर, एक यूजर ने कहा कि इस समय वे बस अमीरों को कुछ भी बेचने की कोशिश कर रहे हैं।
Oman Firing: ओमान मस्जिद के पास हुई भीषण गोलीबारी, चार पाकिस्तानी समेत 6 नागरिकों की मौत
एक अन्य ने लिखा कि तो हम अपनी पूरी ज़िंदगी शौचालय के लिए 4500 रियाल की चप्पलें इस्तेमाल करते रहे हैं। एक तीसरे यूजर ने कहा कि हमारे परिवार की बाथरूम की चप्पलें हैं। एक चौथे यूजर ने लिखा कि भारत में आपको ये चप्पल 60 रुपये में मिल सकती हैं। एक अन्य ने लिखा कि भारत में हम इसका इस्तेमाल ज़्यादातर शौचालय जाने के लिए करते हैं।
Uttar Pradesh: बिना रजिस्ट्रेशन नहीं लगा सकेंगे लिफ्ट व एस्केलेटर, यूपी सरकार का बड़ा फैसला