इंडिया न्यूज, मुंबई:
BB OTT Winner: बिग बॉस ओटीटी की विनर Divya Aggarwal के सितारे बुलंदियों पर हैं। कई रियलिटी शोज जीतने के बाद दिव्या ने बिग बॉस ओटीटी को भी जीता। करियर के पीक पर खड़ी दिव्या अग्रवाल को एक और बड़ा मौका मिला हैञ खबरें हैं कि दिव्या को बाहुबली फेम एक्टर BB OTT Winner संग फिल्म आफर हुई है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, दिव्या को बाहुबली के एक्टर प्रभास की फिल्म Salaar में अहम रोल आफर हुआ है। दिव्या के नाम को लेकर अभी आफिशियल अनाउंसमेंट तो नहीं हुई है। लेकिन जैसे ही ये खबर सामने आई दिव्या के फैंस की एक्साइटमेंट चरम पर देखने को मिल रही है।
BB OTT Winner दिव्या की इच्छा है कि वो सलमान खान के शो में काम करें
अगर Divya को लेकर ये खबर सच साबित होती है तो ये दिव्या अग्रवाल के लिए बड़ा मौका होगा। Prabhas संग फिल्म करना दिव्या के लिए गेम चेंजर साबित होगा। बात करें इस फिल्म की तो, Salaar में प्रभास संग श्रुति हसन लीड रोल में हैं। पिछले दिनों फिल्म की कास्ट को जगपति बाबू ने ज्वॉइन किया है। फिल्म से जगपति का लुक रिलीज हो चुका है। इसको दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। दूसरी तरफ, Divya Aggarwal BB OTT जीतने के बाद करियर में कितना ग्रोथ करती हैं, ये तो वक्त ही बताएगा। फैंस को अभी दिव्या के सलमान खान के शो बीबी 15 में जाने को लेकर संशय है। खुद दिव्या की इच्छा है कि वो सलमान खान के शो में काम करें। दिव्या ने कहा था अगर उन्हें बीबी 15 में एंट्री करने का आफर दिया जाता है तो वे इसे जरूर करना चाहेंगी।