(इंडिया न्यूज़): अक्सर ऐसा होता है हमें शादी में जाना होता है लेकिन हम जल्द से जल्द अपनी त्वचा को खूबसूरत नहीं बना पाते हैं लेकिन इस लेख को पढ़ने के बाद आप खूबसूरत हो सकते हैं बस ये कुछ उपाय करें और अपने आपको दिन प्रतिदिन सुंदर बनाएं…

  • आपकी भी ख्‍वाहिस है कि आपके चेहरे का ग्लो हमेशा बना रहे, तो इसके लिए रोजाना सुबह एक से दो गिलास गुनगुना पानी और नींबू की कुछ बूंदे मिलाकर पीना होगा। इससे शरीर के सभी विषैले तत्व यानि टॉक्सिन्स को शरीर से बाहर निकालने में मदद मिलती है। इससे आप बेहद खुश और फ्रेश फील करेंगे।      बढ़ते प्रदूषण और ज्यादा तनाव की वजह से चेहरे पर अक्सर दाग-धब्बे और झुर्रियां, झाईयां आने लगती हैं। इन सबसे बचने के लिए नियमित रूप से स्क्रबिंग-क्लींजिंग करना बेहद जरूरी है। स्क्रबिंग-क्लींजिंग करने से चेहरे की डेड स्किन साफ होती है जिससे चेहरे का ग्लो बढ़ता है। स्क्रबिंग-क्लींजिंग के बाद अच्छा माश्चराइजर लगाना बिल्‍कुल न भूलें।
  • अगर आप अक्सर अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए फेशियल या ब्लीच करवाती हैं, तो इसके ज्यादा उपयोग से बचें। क्योंकि महीने में 2-3 बार फेशियल या ब्लीच करने से चेहरे की संवेदनशील त्वचा पर बुरा असर पड़ता है।