Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा सुसाइड केस में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहें हैं। इस मामले में शीजान खान से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। अब वालिव पुलिस ने बताया कि तुनिषा के सुसाइड करने से पहले शीजान खान के साथ उनकी सेट पर बहस हुई थी। इस दौरान का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लग गया है।

शीजान को भुला नहीं पा रही थीं तुनिषा

पुलिस के मुताबिक, जब इस बारे में शीजान से पूछा गया तो वो सही जवाब नहीं दे रहा और साथ ही पुलिस को भी गुमराह कर रहा है। पुलिस ने ये भी बताया कि ब्रेकअप के बाद शीजान खान को तुनिषा भुला नहीं पा रही थीं। एक ही सेट पर काम करने की वजह से शीजान को भुला पाना तुनिषा के लिए बहुत मुश्किल हो रहा था।

शीजान ने तुनिषा को मारा था थप्पड़

जानकारी के अनुसार, तुनिषा की मां ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया, ”मैं समझ नहीं पा रही हूं कि उस 15 मिनट (सुसाइड से पहले) में ऐसा क्या हुआ कि उसने ये कदम उठा लिया। तुनिषा सुसाइड नहीं कर सकती। दोनों का झगड़ा होता था, मारपीट करते थे, इसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकती, लेकिन जिस दिन ब्रेकअप हुआ, उस दिन शीजान ने तुनिषा को थप्पड़ मारा था। वो बहुत रोई है। उसने मुझसे कहा कि ‘मुझे यूज किया गया है। मेरे साथ धोखा हुआ है।’”

तुनिषा की मां ने शीजान पर लगाए ये आरोप

तुनिषा शर्मा की मां वनीता शर्मा आए दिन शीजान खान पर गंभीर आरोप लगा रही हैं। बता दें कि वनीता ने शीजान पर धोखा देने का आरोप लगाया है। बीते दिन पुलिस को दिए बयान में उन्होंने कहा था कि शीजान ड्रग्स भी लेता है। इस बीच तुनिषा की मां ने खुलासा करते हुए बताया कि ब्रेकअप के दिन शीजान ने उनकी बेटी तुनिषा को थप्पड़ मारा था।