Benefits Of Papaya Leaf : मौसम बदलने के साथ-साथ बहुत सी बीमारियों का आगमन भी हो जाता है। इनमें से एक डेंगू भी है। डेंगू के कारण हमे तेज बुखार का समाना करना पड़ता है। और हमारी प्लेटलेट्स कम होने लगते है। जिसके चलते हमें अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ जाते हैं।
तो वहीं प्लेटलेट्स को बढ़ाने के लिए बकरी के दूध का इस्तेमाल भी करते हैं। तो वहीं इसी तरह के बहुत से घरेलू उपाए हैं। जो डेंगू जैसी बिमारी में हमारी सहायता कर सकते हैं। ऐसे ही एक घरेलू उपाय है पपीते के पत्ते का रस। वैसा देखा जाए तो डेंगू का अभी तक कोई अचूक इलाज नहीं मिल पाया है। लेकिन बहुत से घरेलू उपायों को करके डेंगू के मरीज की हालत में कुछ हद तक सुधार किया जा सकता है।
Also Read : Health Tips तनाव दूर करने में सोशल मीडिया मीम्स हैं असरदार
इमयून सिस्टम को करता है मजबूत (Benefits Of Papaya Leaf)
कहा जाता है कि पपीते के तरल अर्क में पापैन, साइमोपापैन, सिस्टाटीन, एल-टोकोफेरोल, एस्कॉर्बिक एसिड, फ्लैवोनॉयड्स, सियानोजेनिक ग्लूकोसाइड्स और ग्लूकोसिनोटेट्स पाया जाता है। ये सभी एंटीआॅक्सीडेंट हैं, जो ये एंटी ट्यूमर एक्टिविटी करते हैं। इनसे प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत होता है।
प्लेटलेट्स को बढ़ाने में भी है सहायक (Benefits Of Papaya Leaf)
पपीते के पत्तों के लेकर जानवरों पर किए गए शोध में पाया गया है। कि पपीते के पत्तों के रस से जानवरों की सेहत में कई तरह के सुधार देखे गए हैं। इससे जानवरों में प्लेटलेट्स और रेड ब्लड सेल की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है। और कहा जा रहा है कि यह मानव शरीर में भी इसी तरह कार्य कर सकता है।
इसको लेकर मलेशिया में ट्रायल किए गए हैं। और इनमें पाया गया है। कि इस रस को पीने के लगभग 40 घंटो बाद प्लेटलेट्स को बढ़ते देखा गया है। हालांकि यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि पपीते का रस डेंगू को पूरी तरह ठीक कर सकता है।(Benefits Of Papaya Leaf)
Also Read : Moringa Prevents Hair Fall बालों को झड़ने से रोकता है मोरिंगा