India News (इंडिया न्यूज़), Bhabhi Ji Viral Video: सोशल मीडिया के जमाने में हमें हर दिन कुछ न कुछ दिलचस्प देखने को मिलता है। कभी कुछ सीखने को मिलता है, तो कभी कुछ बस यूं ही टाइम पास कर देता है। कुछ वीडियो इतने दिलचस्प होते हैं कि हम उन्हें एक बार नहीं बल्कि कई बार देखना चाहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भाभी इतना बेहतरीन डांस कर रही हैं कि लोग बस उनकी चर्चा कर रहे हैं। आपने शादियों में डांस के कई वीडियो देखे होंगे।

  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
  • भाभी का डीजे ब्रेक डांस

पितृपक्ष में करेंगे ये एक गलती, होगी दुर्गति; भुगतने पड़ेंगे ये 5 पीड़ा  

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बता दें की अभी वायरल हो रहे वीडियो में एक मोटी महिला साड़ी में घूंघट ओढ़कर डांस कर रही है। उसे इस तरह डांस करते देख सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। आपको भी एक बार उसके मूव्स जरूर देखने चाहिए।

90% लोग खा रहे हैं जहरीला लहसुन, कोमा में जा सकते हैं आप! खरीदते समय न करें ये गलती

भाभी का डीजे ब्रेक डांस

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मोटी महिला डीजे फ्लोर पर डांस कर रही है। महिला ने नीले रंग की साड़ी पहनी हुई है और वह घूंघट ओढ़कर डांस कर रही है। धीरे-धीरे वह अपने मूव्स से आसपास के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने लगती है। हालांकि उनका वजन ज़्यादा है, लेकिन जिस आत्मविश्वास के साथ वो डांस कर रही हैं, वो अपने आप में कमाल का है। ये वीडियो कम से कम एक बार देखने लायक है।

वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा, शौख बड़ी चीज है ? एक ही तो जिंदगी है यार, दुसरे ने लिखा, बस इतना आत्मविश्वास चाहिए, तीसरे ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, डीजे वाले भाई तू ये फ्लोर हटा नहीं तो तेरा नुकसान हो जाएगा।

हजारों किमी दूर से किसने कर दिए नेतन्याहू के सीने को छल्ली? दागे ऐसे मिसाइल, फूल गई सांसे