इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की मचअवेटेड फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। बता दें भूल भूलैया के सीक्वल भूल भुलैया 2 को देशभर में तकरीबन 3200 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। वहीं बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला है।

भूल भुलैया 2 फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, भूल भुलैया 2 ने मॉर्निंग शो में 20 परसेंट आॅक्यूपेंसी के साथ शुरूआत की थी। वहीं यह रात के शो तक 50 परसेंट हो गई। वहीं ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाता के मुताबिक, भूल भुलैया 2 को देखने नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में ज्यादा लोग पहुंच रहे हैं। इस समय कार्तिक की फिल्म की मांग राजामौली की फिल्म आरआरआर के हिंदी वर्जन से ज्यादा है।

ओपनिंग डे पर भूल भुलैया 2 ने लगभग 8.50 लाख रुपये के टिकट्स की बिक्री की है। बता दें कि कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की इस हॉरर कॉमेडी ने पहले दिन 14.75 करोड़ की नेट कमाई की है। हालांकि अभी शनिवार और रविवार का दिन बचा है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह मूवी वीकेंड में कितना बिजनेस करती है।

फिल्म में कार्तिक आर्यन ने ढोंगी बाबा का रोल निभाया है

भूल भुलैया 2 की कहानी राजस्थान के एक परिवार और मंजुलिका के बारे में है। फिल्म में कार्तिक आर्यन ने ढोंगी बाबा का रोल निभाया है, जो भूतों से बात करने का दावा करता है। फिल्म में उनके साथ तब्बू, राजपाल यादव, कियारा आडवाणी और संजय मिश्रा संग अन्य स्टार्स हैं। डायरेक्टर अनीस बज्मी ने इस फिल्म को बनाया है। इस फिल्म का क्लैश कंगना रनौत की धाकड़ से हुआ है।