इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भूलैया 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। बता दें कि फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। वहीं बता दें कि फिल्म का तीसरा वीक भी काफी शानदार रहा है। रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी फिल्म सिनेमाघरों में पकड़ बनाए हुए है। जबकि इस हफ्ते तीन फिल्में और भी रिलीज हुई हैं, मगर इस फिल्म की कमाई लगातार हो रही है। ऐसा ही रहा तो ‘भूल भूलैया 2’ जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में एंटर कर गई है ।

‘भूल भूलैया 2’ का अब तक का कलेक्शन

अब ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर भूल भुलैया 2 की कमाई का जिक्र किया है। अपने लेटेस्ट ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘भूल भुलैया 2 अब 175 करोड़ की ओर चल पड़ी है..तीसरे हफ्ते में फिल्म 20 करोड़ की कमाई पार करने की कगार पर है, तीसरे हफ्ते के शुक्रवार को इस फिल्म ने 2.81 करोड़, शनिवार को 4.55 करोड़, रविवार को 5.71 करोड़, सोमवार को 2.25 करोड़, मंगलवार को 2.16 करोड़ और बुधवार को 2.11 करोड़ की कमाई की है, फिल्म की टोटल कमाई 161.34 करोड़ हो चुकी है।’

आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ की कमाई पूरी कर ली है। कार्तिक और कियारा की भूल भुलैया 2 में तब्बू, संजय मिश्रा और राजपाल यादव भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।

,हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं महिमा चौधरी, अनुपम खेर ने शेयर किया एक्ट्रेस का इमोशनल वीडियो

ये भी पढ़े : सोनम कपूर बर्थडे: पति आनंद के साथ ऐसे शुरु हुई थी सोनम कपूर की लव स्टोरी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube