Big Action On illegal Buses In Punjab
परिवहन विभाग ने बिना टैक्स चल रही 15 निजी बसें जब्त की
भ्रष्टाचार करने पर कोई भी शख्स बख्शा नहीं जाएगा: परिवहन मंत्री

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:

Big Action On illegal Buses In Punjab : पंजाब के परिवहन विभाग ने राज्य में बिना टैक्स चल रही निजी कंपनियों की 15 बसें जब्त कर लीं। इस संबंधी जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने बताया कि निजी कंपनियों की बसों के बिना टैक्स चलने संबंधी निरंतर शिकायतें मिल रही थीं जिस कारण विभाग की विशेष जांच टीमें गठित करके इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि राज्य के चार जिलों फरीदकोट, बठिंडा, अमृतसर और लुधियाना में विशेष जांच टीमों ने 15 बसें जब्त की हैं।

इन कंपनियों की बसों पर की कार्रवाई (Big Action On illegal Buses In Punjab)

फरीदकोट में जुझार बस सर्विस की 2 बसों और न्यू दीप की 2 बसों को जब्त किया गया है। इसी तरह जिला बठिंडा में न्यू दीप की 2 बसें, ओरबिट की 1 बस और राजधानी बस सर्विस की 1 बस, जिला अमृतसर में बाबा बूढ्ढा ट्रांसपोर्ट सर्विस की 2 बसें और जिला लुधियाना में ओरबिट बस की 1 बस, जुझार बस सर्विस की 2 बसें और लिबड़ा बस सर्विस की 1 बस और नागपाल बस सर्विस की 1 बस कब्जे में ली गई है। परिवहन मंत्री ने कहा कि विभाग के नियमों और शर्तों का उल्लंघन करने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
Connect With Us : Twitter Facebook