Kandukur Stampede: नेल्लोर जिले के कंदुकुर में बुधवार (28 दिसंबर) को टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के रोड शो के दौरान भगदड़ मचने से अबतक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा करीब 30-40 लोग घायल बताए जा रहें हैं। पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू अपनी पार्टी के अभियान के तहत जिले का दौरा कर रहे थे और हजारों समर्थक कंदुकुर में उनका स्वागत करने के लिए एकत्र हुए थे। इसी दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और लोगों के बीच भगदड़ जैसे हालात उत्पन हो गए। पूर्व  सीएम चंद्रबाबू नायडू घटना के बाद बीच में ही रोड शो छोड़कर अस्पताल चले गए जहां घायलों को भर्ती कराया गया है। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।