India News CG (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जिले में भारतीय किसान संघ का बहुत बड़ा प्रदर्शन हो रहा है। गन्ना किसानों की मांग को लेकर हाईवे पर रास्ते को रोक दिया है।किसानों ने सरकार को अल्टीमेटम भी दे दिया है। बता दें कि शुक्रवार को कबीरधाम में भारतीय किसान संघ का बड़ी मात्रा में प्रदर्शन हो रहा है। गन्ना किसानों की मांग को लेकर पंडरिया के पास गांव पर सवारा में पोड़ी-बिलासपुर हाईवे पर रास्ता को रोक दिया है। यहां पर सैकड़ों की संख्या में किसान धरना दे रहे हैं।
चक्काजाम दोपहर 1बजे से शुरू किया
किसानो ने चक्काजाम आज दोपहर 1बजे से शुरू किया। अगर किसानों की मांग नहीं सुनी गई तो चक्काजाम जारी रहेगा । मौके पर पहुंचकर जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारीयो किसानों को समझाने लगें। भारतीय किसान संघ के नेताओं ने कहा कि उनकी 8 सूत्रीय मांग है, जिसमें सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया के MD (मैनेजिंग डायरेक्टर) का ट्रांसफर किया जाएगा।
कारखाना द्वारा रिकवरी को कम दिखाया गया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गन्ना किसानों को 6 महीने पहले बेचे गए गन्ने का मूल राशि (FRP) अभी तक नहीं मिली है, इसका भुगतान बहुत जल्द किया जाएगा । जिले में व पूरे प्रदेश में इस वर्ष शक्कर का बंफर उत्पादन हुआ है, इसके बाद भी सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना द्वारा रिकवरी को कम दिखाया गया है।
किसानों को करोड़ों का नुकसान
अतिरिक्त चीनी की पूरी रिकवरी का पूरा रुपये किसानों को मिलता है। इससे किसानों को करोड़ों रुपये का नुकसान करना पड़ रहा है। इसकी जांच उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा की जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाए। कारखाना में आवश्यकता से 3 गुना अधिक कर्मचारियों की भर्ती MD द्वारा की गई है, जिससे कारखाना को प्रत्येक महीने करोड़ों रुपये का नुकसान का सामना करना पड़ता है।
ये भी पढ़े: Zinc Deficiency Symptoms: जिंक की कमी से हो सकती है तेजी से बाल झड़ने और भूख में कमी