इंडिया न्यूज, मुंबई:
Bigg Boss 15 में सभी कंटेस्टेंट्स ने काफी एक्साइटमेंट के साथ एंट्री मारी थी। यह पूरा हफ्ता उतार-चढ़ाव के साथ बीता। अब आज बारी है वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) की और पहले हफ्ते के एविक्शन की। क्योंकि इस हफ्ते सभी जंगलवाले नॉमिनेटेड हैं।

ऐसे में कौन घर से बेघर होगा इसका खुलासा शो में रविवार को होगा, लेकिन बिग बॉस फैनक्लब पर एविक्टेड कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा हो गया है। जी हां, बिग बॉस के फैनक्लब के अनुसार, पहले ही हफ्ते में घर से बाहर निकलने वाले कंटेस्टेंट का नाम साहिल श्रॉफ (Sahil Shroff) है।

Read More: Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar में सलमान खान लगाएंगे प्रतीक सहजपाल की क्लास

(Bigg Boss 15) Sahil Shroff ने बिग बॉस में ग्रैंड एंट्री मारी थी

बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म डॉन 2 में काम कर चुके Sahil Shroff ने बिग बॉस में ग्रैंड एंट्री मारी थी। लेकिन बीबी हाउस में जाते ही वे फुस्स हो गए। ऐसे में साहिल पूरे हफ्ते ना ही स्क्रीन पर दिखे और ना ही साहिल की कोई आवाज तक सुनने को मिली।

अब साहिल के एविक्शन (Eviction) की खबर में कितनी सच्चाई है ये तो रविवार के एपिसोड में मालूम पड़ जाएगा। साहिल की बात करें तो, उनके लिए पहले हफ्ते में घर से बाहर जाना दुखद होगा। वे शो में अपनी पहचान बनाने आए थे। दरअसल शो में Sahil का जुनून और पैशन नहीं दिखा। इसलिए शायद दर्शकों को भी उनका गेम पसंद नहीं आया।

Read More: Aryan Khan Drugs Case आर्यन खान और अरमान कोहली एक ही जेल में हैं बंद, केस का है कनेक्शन

Connect Us : Twitter Facebook