India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss OTT 3, Question About Armaan Malik Romantic Life Leaves Sana Makbul in Shock: बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के कंटेस्टेंट अरमान मलिक (Armaan Malik) अपनी दोनों पत्नियों कृतिका मलिक (Kritika Malik) और पायल मलिक (Payal Malik) के साथ अपने रिश्तों को लेकर सुर्खियों में हैं। जहां बिग बॉस ओटीटी के साथी कंटेस्टेंट और खुद पायल द्वारा उनके बहुविवाह संबंध के बारे में काफी कुछ कहा गया है। वहीं, बिग बॉस के घर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया ने उनकी शादी को लेकर कई सवाल भी उठाए है।

अरमान ने अपनी रोमांटिक लाइफ को लेकर किया खुलासा

आपको बता दें कि मीडिया से बातचीत के दौरान प्रेस के एक सदस्य ने अरमान से उनकी सेक्स लाइफ के बारे में पूछा, तो इस सवाल से सना मकबूल (Sana Makbul) हैरान रह गईं। अरमान से पूछा गया, “एक जैविक जरूरत भी होती है। तो आप कैसे तय करते हैं कि आप किस पत्नी के साथ किस दिन रोमांस करना चाहेंगे?” सना मकबूल का मुंह तुरंत खुला रह गया। अरमान ने इस सवाल का जवाब अपनी रोमांटिक लाइफ की तुलना खाने से करते हुए दिया।

Bigg Boss OTT 3: घर से एलिमिनेट हुए शिवानी-विशाल को लेकर Lovekesh की गर्लफ्रेंड हुई भावुक, कही ये बात- India News

उन्होंने कहा, “मैडम, वो कहते हैं कि खाने का कोई खास समय नहीं होता। जब आपको भूख लगती है, तो आप खाते हैं। इसी तरह, मैं अपने मूड के हिसाब से किसी भी पत्नी के साथ रोमांटिक हो सकता हूं।” इस दौरान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Bigg Boss OTT 3: Munawar Faruqui ने पत्रकार पर भड़के Naezy पर दिया रिएक्शन, सना मकबूल को लेकर कह दी ऐसी बात – India News

पायल की तलाक देने वाली बात को लेकर अरमान ने दिया जवाब

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरमान को यह भी बताया गया कि पायल उनसे अलग होने की योजना बना रहीं है। फिर उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें दोनों पत्नियों में से किसी एक को चुनना पड़े तो वो किसे चुनेंगे। अरमान ने जवाब दिया, “भगवान भी नीचे आ जाएगा, तो हमारा रिश्ता खराब नहीं होगा।” उन्होंने आश्वासन दिया कि बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म होने के बाद पायल उनके और कृतिका के साथ रहने लगेगी। बता दें कि अनिल कपूर द्वारा होस्ट किया जाने वाला बिग बॉस ओटीटी 3 इस वीकेंड खत्म हो रहा है।