India News (इंडिया न्यूज), Bigg Boss OTT 3 Winner Sana Makbul: बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर का नाम सामने आ चुका है। वह और कोई नहीं मॉडल और एक्ट्रेस सना मकबूल है। सना ने नेसी और घर के बाकी कंटेस्टेंट को हराकर सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की है। बता दे की शो की शुरुआत से ही सना और रणवीर को आमने-सामने देखा गया है। दोनों हमेशा से ही एक दूसरे के खिलाफ नजर आए हैं। वहीं सना के जीतने पर रणवीर से उनका रिएक्शन पूछा गया तो उन्होंने साफ मना कर दिया। उनके हिसाब से सना अवार्ड को जीतने के लिए डिजर्विंग कंटेस्टेंट नहीं है।
रणवीर शौरी के बयान पर सना का पलटवार
जब मीडिया ने रणवीर शौरी के इस बयान को सना के सामने रखा और पूछा, तो सना ने कहा मुझे लगता है कि हारा हुआ प्लेयर ऐसे ही बोलता है की वह डिजर्विंग नहीं है, उनकी नजर में मैं डिस्टर्बिग नहीं हूं, तो उनके लिए सही। मेरे पास तो मेरी ट्रॉफी है…। इसके साथ ही जब सना से पूछा गया कि उनका नाम नेजी के साथ तो कभी विशाल के साथ जोड़ा गया है।
इस पर सना ने जवाब दिया मेरा नाम विशाल और नेजी के साथ जोड़ने वाला और कोई नहीं घर के सबसे एक्सपीरियंस और उम्र में बड़े इंसना हैं। विशाल को कहा कि प्यार तो नहीं हो गया तुझे… लोगों ने बहुत चीज कही थी। लेकिन मुझे लगता है कि लोग हमेशा कुछ ना कुछ कहते रहते हैं..। हां प्यार है प्यार क्यों ना हो प्यार का नाम ही दोस्ती है।
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट के साथ म्यूजिक वीडियो बनाएंगे नैजी, बोलें- एक साथ…
बिग बॉस में अपनी जर्नी पर सना
वहीं दूसरी ओर बिग बॉस में अपनी जर्नी को लेकर सना ने कहा मेरी जर्नी फुल इमोशन से भरी हुई है। बहुत लोगों ने सवाल उठाए, पत्थर मारे, लेकिन मुझे पता है कि स्ट्रांग महिला को कभी सपोर्ट नहीं किया जाता। अपनी बात को खत्म करते हुए सना ने कहा बात उनकी होती है, जिनमें कोई बात होती है।
करोड़ों में खेल रहे Naezy, फिर क्यों गरीबी से जूझ रहे पिता? एक टीवी देखने को तक हुए मोहताज