बिहार:- जहरीली शराब से बिहार में मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है, छपरा के डेरनी थाना क्षेत्र में 2 और लोगों की संदिग्ध मौत की खबर सामने आई है. खबरों के मुताबिक छपरा में जहरीली शराब पीने के बाद से अब मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 76 हो गई है. जबकि मरने वालों का सरकारी आंकड़ा अभी केवल 34 ही है. इसके अलावा सिवान में भी 5 लोगों की संदिग्ध मौत होने की खबर सामने आई है. इनके भी जहरीली शराब पीने से मौत होने की आशंका है. जबकि बेगूसराय में एक संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. वहीँ दो लोगों की हालत गंभीरबताई जा रही है इन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बीजेपी ने की बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग

आशंका इस बात की है कि मरने वालों की संख्या और ज्यादा बढ़ सकती है. अप्रैल 2016 में सीएम नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार में शराब बेचने और पीने पर प्रतिबंध लगा दिया था राज्य में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर विपक्ष, खासकर बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमलावर हो रही है. सदन के सत्र में जहरीली शराब पर हंगामा मच रहा है. बीजेपी ने भी बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग की है.