Bihar BEd: बिहार के बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए रविवार तक रजिस्ट्रेशन और कॉलेज का चयन करने का अंतिम मौका है। परीक्षा में सफल छात्र अपने हिसाब से कॉलेजों का चयन कर सकते हैं। एक छात्र कम से कम एक कॉलेज और ज्यादा से ज्यादा 12 कॉलेज चुन सकता है।
Registration Process for Bihar BEd
सीईटी-बीएड 2021 की प्रवेश परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ६६६. ु्रँं१- ूी३ुी-ि ’ल्ले४. ्रल्ल पर जाकर आॅनलाइन काउसिंलिग एवं महाविद्यालयों में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
Selection Process for Bihar BEd
राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि राज्यभर के 13 विश्वविद्यालयों के 340 बीएड कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया की जायेगी। सभी कॉलेजों की लिस्ट वेबसाइट पर है। डॉ. मेहता ने बताया कि 18 सितम्बर को वेबसाइट पर अभ्यर्थियों को आवंटित महाविद्यालयों का नाम जारी कर दिया जाएगा। 19 सितम्बर 2021 से 25 सितम्बर 2021 तक अभ्यर्थी आवंटित महाविद्यालय के लिए स्वीकृति देंगे।