जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के सभी विधायकों और सांसदों की बैठक पटना में चल रही है और बिहार में एनडीए की नीतीश सरकार के भविष्य का फैसला थोड़ी देर में हो जाएगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यह बैठक चल रही है। नीतीश के बीजेपी से गठबंधन तोड़ने की शर्त पर कांग्रेस ने उन्हें समर्थन की घोषणा की है। साथ ही भाकपा माले, माकपा और हम ने भी उन्हें समर्थन देने की घोषणा की है। सीएम नीतीश आज 12 बजे राज्यपाल से मिलने जाएंगे।