Bihar Teacher Recruitment 2021: अगर आप सरकारी विद्यालयों में टीचर बनने का सपना देख रहे हैं। तो यह खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। वे अभ्यर्थी जो शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें जल्द ही बिहार में शुरू होने वाली 45 हजार सरकारी शिक्षक भर्ती की बहाली प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिल सकता है। रिपोर्ट के अनुसार बिहार शिक्षा विभाग को राज्य सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती शुरू करने का निर्देश दिया गया है। बताया जा रहा है कि बिहार में जल्द ही सरकारी शिक्षक के पदों पर बम्पर भर्ती का ऐलान किया जा सकता है। इस भर्ती के तहत राज्य में 45,000 सरकारी टीचर की बहाली की जाएगी।
45,000 Teachers will be Selected in Bihar Teacher Recruitment 2021
जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्कूलों में 40,518 शिक्षकों की बहाली होगी जबकि वहीं माध्यमिक स्कूलों में 5,334 शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जाएगी। बिहार शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षक भर्ती के संबंध में जल्द ही आॅफिशियल अधिसूचना जारी कर जानकारी साझा की जा सकती है। इस भर्ती में हेड और प्रिंसिपल के पदों पर भी नियुक्तियां करने की संभावना जताई जा रही है। यह भर्ती प्रक्रिया बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा के बाद पूरी की जाएगी जिसके तहत 45 हजार के करीब सरकारी अध्यापकों की भर्ती होगी। इस बारे में और अधिक जानकारी पाने के लिए उम्मीदवारों को बिहार लोक सेवा आयोग की आॅफिशियल वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर विजिट करते रहना चाहिए।