इंडिया न्यूज़ (मुंबई): बीते ज़माने की मशहूर अदाकारा मधुबाला के जीवन पर बायोपिक बनाई जाएगी,इसके लिए मधुबाला की छोटी बहन मधु ब्रिज भूषण ने शक्तिमान प्रोडूसर्स के साथ समझौता किया है.

इस मौके पर मधु ब्रिज भूषण ने कहा की यह मेरा सपना था की मैं अपनी प्रिय बहन की लिए कुछ करू जिसने छोटा लेकिन यादगार जीवन जिया,मेरी सभी बहनो ने इस सपने को पूरा करने की लिए साथ अपने का फैसला किया,भगवान और मेरे माता-पिता केआशीर्वाद से यह बायोपिक विश्व स्तर पर सफल होगी ऐसा मुझे विश्वास है.

माधबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को हुआ था,उन्होंने 9 साल की उम्र में फिल्मो में काम करना शुरू कर दिया था,उन्होंने कुल 73 फिल्मो में काम किया,उनके फिल्म मुग़ले ए आज़म में अनारकली के किरदार को भारतीय सिनेमा में अब तक के सबसे बेस्ट किरदारों में से एक माना जाता.