इंडिया न्यूज़, Bollywood Latest News:
बी टाउन दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता की लाइफ की कहानी भी काफी रोचक है। दरअसल अभिनेत्री नीना गुप्ता अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा में रही हैं। एक समय पर नीना गुप्ता का अफेयर वेस्ट इंडीज के मशहूर क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ रहा था। विवियन और नीना की कभी शादी नहीं हुई लेकिन उनकी एक बेटी हैं मसाबा। नीना ने बाद में 2008 में नीना ने विवेक मेहरा से शादी कर ली। ऐसे में मेकर्स नीना गुप्ता की लाइफ पर बॉयोपिक बनाना चाहते हैं।
नीना गुप्ता क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स
नीना ने पिछले साल अपनी ऑटोबायोग्रफी ‘सच कहूं तो’ रिलीज की थी
नीना गुप्ता बताती हैं कि कुछ फिल्ममेकर्स ने उनसे बॉयोपिक के लिए संपर्क किया है। हालांकि अभी तक नीना ने यह फैसला नहीं लिया है कि उनका किरदार कौन ऐक्ट्रेस निभाएगी। वहीं बात करें नीना की आॅटोबायॉग्रफी तो नीना गुप्ता ने पिछले साल अपनी ऑटोबायोग्रफी ‘सच कहूं तो’ रिलीज की थी जो काफी पॉप्युलर हुई थी।
नीना की बॉयोपिक के लिए किसी भी ऐक्ट्रेस का नाम फाइनल नहीं हुआ है
नीना गुप्ता ने हाल ही में बताया कि बायॉपिक के लिए उनसे कई फिल्ममेकर्स ने संपर्क किया है। इस बारे में बात करते हुए नीना गुप्ता ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने फिल्म के प्रपोजल पर पहली मीटिंग की है लेकिन अभी तक इस बारे में किसी फैसले पर नहीं पहुंची हैं।
नीना ने यह भी कहा कि अभी तक उन्होंने अपने किरदार के लिए किसी ऐक्ट्रेस का नाम भी नहीं सोचा है। नीना ने कहा कि उनका किरदार जो भी ऐक्ट्रेस निभाएगी, इसका फैसला फिल्म के प्रड्यूसर और डायरेक्टर करेंगे।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : कान्स फिल्म फेस्टिवल से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक आया सामने, शॉर्ट शिमरी ड्रेस में दीपिका लगीं गार्जियस
ये भी पढ़ें : नुसरत भरुचा बर्थडे अपनी खूबूसरती के कारण कभी ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ से रिजेक्ट हो गई थी नुसरत
ये भी पढ़ें : पंकज उधास बर्थडे: ‘चिट्ठी आई है’ गजल फेम सिंगर को कभी पहली परफॉर्मेंस के लिए मिले थे 51 रुपये
ये भी पढ़ें : केजीएफ 2 को अब आप इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे, चुकानी होगी इतनी कीमत!
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube