BJP Leader’s PSO Missing with Weapon कश्मीर पुलिस तलाश में जुटी
इंडिया न्यूज़,श्रीनगर:
jammu kashmir: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में (Bjp leader pso missing) भाजपा नेता अब्दुल रशीद जरगर का पर्सनल सिक्योरिटी अधिकारी साकिब तांत्रे व उसका सहयोगी आरिफ अहमद अचानक लापता हो गए हैं। वाक्या रविवार रात का बताया जा रहा है जब दोनों लोग रात के अंधेरे में हथियार लेकर कहीं चले गए। इस बात की जानकारी भाजपा नेता ने सोमवार को पुलिस को दी।
कश्मीर पुलिस तलाश में जुटी
पुलिस कर्मियों के लापता होने से महकमे में हड़कंप Bjp leader pso missing
Bjp leader pso missing: कुपवाड़ा स्थित रशीद जरगर की सुरक्षा हेतु नियुक्त किए गए पीएसओ और उसके सहयोगी(pso missing with weapons) के लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस अपने तौर पर दोनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। लेकिन दोनों का अभी तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस इस मामले को कई एंगल से जोड़ कर देख रही है। कुछ भी कश्मीर में पुलिसकर्मियों का गायब होने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस तहर के केस सामने आते रहे हैें।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ दर्ज किया केस kupwara police
kupwara police: जानकारी मिल रही है कि पुलिस सुबह से ही पीएसओ और उसके सहयोगी के संभावित(terrorists kashmir) ठिकानों पर छापेमारी कर तलाशने का प्रयास कर रही है। लेकिन शाम तक दोनों पुलिसकर्मियों के बारे में कोई सूचना नहीं मिल पाई है। पुलिस ने फिलहाल दोनों के (pso missing with weapons) खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि गायब हुए दोनों पुलिसकर्मी बोहिपुरा के रहने वाले थे।
Connect With Us : Twitter Facebook