इंडिया न्यूज, अहमदाबाद:
गुजरात में मुख्यमंत्री पद से विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद से वहां की राजनीति मे उबाल आ रखा है। जहां एक ओर नए सीएम पर मंथन जारी है तो वहीं इस उलटफेर के पीछे विधानसभा चुनाव भी एक कारण मान जा रहा है। इसी बीच कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने ट्वीट के जरिए भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आरएसएस और बीजेपी के आंतरिक सर्वे में उन्हें हार मिलती देख रही थी, इसलिए रूपाणी की कुर्सी गई है।

हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया है, ‘मुख्यमंत्री रूपाणी को बदलने का प्रमुख कारण!! अगस्त में आरएसएस और भाजपा का गुप्त सर्वे चौंकाने वाला था। कांग्रेस के 43% वोट और 96-100 सीट, भाजपा को 38% वोट और 80-84 सीट, आप को 3% वोट और 0 सीट, मीम को 1% वोट और 0 सीट और सभी निर्दलीय को 15% वोट और 4 सीट मिल रही थी।’
बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव में अब 15 महीने से भी कम का समय बचा है। हालांकि कुछ समय पहले हुए निकाय चुनाव में भाजपा को बहुमत मिला था लेकिन इन चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था।

Also Read : एक बार फिर चुनाव से पहले भाजपा ने बदला सीएम