बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक की शुरूआत हो चुकी है. खास बात ये है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच गए हैं. वे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मंच पर बैठे हुए हैं. अब 2024 के रण को लेकर पार्टी के लोंगों के बीच कुछ खास बात चीत की उम्मीद है। बता दें बैठक से पहले पीएम ने दिल्ली में रोड शो किया। यह रोड शो पटेल चौक से शुरू हुआ. पीएम मोदी का ये रोड शो संसद मार्ग जय सिंह रोड जंक्शन पहुंचकर संपन्न हुआ।