Black Day Status in Hindi
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Black Day Status in Hindi आज सारा देश पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को याद कर रहा है। 14 फरवरी, 2019 को सीआरपीएफ के चालीस जवान शहीद हो गए थे, जब उनके काफिले पर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर एक आत्मघाती हमलावर ने हमला किया था। इसे 1989 में उग्रवाद के बाद से जम्मू-कश्मीर में अब तक का सबसे भयानक आतंकी हमला कहा गया था। पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली थी और आत्मघाती हमलावर की एक वीडियो क्लिप भी जारी की थी। यहां आपके लिए कुछ ब्लैक डे स्टेटस और संदेश दिए गए हैं। जिन्हे आप अपने दोस्तों के साथ सांझा कर सकते है।
Black Day Status in Hindi
Black Day Status in Hindi
Black Day Status in Hindi
Black Day Status in Hindi
Black Day Status in Hindi
Black Day Status in Hindi
Black Day Status in Hindi
14 February Black Day Status in Hindi
- खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है - ऐसी भारत मां के बेटे मान गंवाना क्या जाने
मेरे देश के लाल हठीले शीश झुकाना क्या जाने - फ़ौजी की मौत पर परिवार को दुःख कम और गर्व ज्यादा होता हैं,
ऐसे सपूतों को जन्म देकर माँ का कोख भी धन्य हो जाता हैं. - कतरा – कतरा भी दिया वतन के वास्ते,
एक बूंद तक ना बचाई इस तन के वास्ते,
यूं तो मरते है लाखो लोग हर रोज,
पर मरना तो वो है जो जान जाये वतन के वास्ते - यदि हाल मेरी बहना पूछे तो उसे सूनी कलाई दिखा देना,
इतने पर भी न समझे तो, राखी तोड़ दिखा देना
Also Read : Black Day Quotes In Hindi