इंडिया न्यूज़, OTT News:
बी टाउन एक्टर बॉबी देओल स्टारर वेब सीरीज आश्रम के अब तक के सभी सीजन हिट गए हैं। बता दें कि अब इस कड़ी में अब आश्रम 3 रिलीज हुई है। जो कि इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियों में छाई हुई है। बॉबी देओल और ईशा गुप्ता की इस सीरीज के एक-एक सीन को सुर्खियां मिल रही हैं। वहीं बता दें कि प्रकाश झा निर्देशित आश्रम 3 ने अभी से रिकॉर्ड्स तोड़ने शुरू कर दिए हैं।
इस सीरीज के पहले दो सीजन तो खूब हिट रहे ही थे लेकिन तीसरा सीजन अलग ही ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। यही कारण है कि रिलीज के 32 घंटों के अंदर सीरीज ने चौंकाने वाला रिकॉर्ड कायम कर लिया है।
web-series-aashram-3
आश्रम 3 ट्रेलर ने यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड किया
बॉबी देओल ने बॉलीवुड में शानदार करियर के बाद ‘आश्रम’ सीरीज के जरिए ओटीटी पर एंट्री की थी और डिजिटल प्लैटफॉर्म पर भी वो हिट साबित हुए। वहीं, हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज ने रिलीज के 32 घंटों के भीतर की 100 मिलियन की व्यूअरशिप में एंट्री ले ली है।
ये सीरीज हर सीजन के साथ ने रिकॉर्ड्स बना रही है। इसके पहले सीजन ने 160 मिलियन व्यूज बटोरे थे। वहीं, जब इसका सीजन 3 एनाउंस हुआ तो फैंस की एक्साइटमेंट इस कदर बढ़ गई कि इसका ट्रेलर रिलीज होते ही यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड करने लगा।
यह है सीरीज की कहानी
बता दें कि बॉबी देओल स्टारर आश्रम 3 ओटीटी पर 3 जून को रिलीज हुई थी। बता दें कि दर्शकों से मिले बढ़िया रिस्पांस के बाद ही मेकर्स ने भी इसकी चौथे सीजन की घोषणा कर दी है। सीरीज की कहानी एक लालची और ढोंगी बाबा निर्मल के ईर्द-गिर्द घूमती है। लेटेस्ट सीजन में काशीपुर वाले बाबा निराला और भी खतरनाक हो गया है और पावर के लिए उसकी लालच बढ़ गई है।
आश्रम की ताकत बढ़ने के साथ ही इस ‘बदनाम आश्रम’ में महिलाओं का शोषण, ड्रग्स और अवैध गतिविधियां बढ़ गई हैं। आश्रम के तीसरे सीजन में पूरी तरह से इस बात पर फोकस किया गया है कि किस तरह पम्मी बाबा का पर्दाफाश करेगी।
ये भी पढ़े : शमिता शेट्टी और राकेश बापट का हुआ ब्रेकअप, यह वजह आई सामने!