डायरेक्टर साजिद खान के बाद अब डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज़ मिस मार्वल में नज़र आने वाले बॉलीवुड एक्टर मोहन कपूर पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए गए हैं. जी हां एक लड़की ने सोशल मीडिया पर ये दावा किया है, की एक्टर उसे सेक्शुअल हैरेस करते थे, और इस बारे में मोहन की एक्स-पार्टनर को पता था लेकिन उन्होंने भी कुछ नहीं किया।
पीड़िता ने किया ट्वीट
बता दें कि हैशटैग मीटू (#MeToo) के साथ पीड़िता ने ट्विटर पर इस मामले में पूरी आप बीती बताई है. उन्होंने ट्वीट के जरिए मोहन कपूर से हुई मुलाकात से लेकर उनसे आखिरी बार हुई बात तक का ज़िक्र किया है. पीड़िता ने अपने ट्वीट में लिखा की जब मैं 14 साल की थी, तब मैं इस सीरियल की एक्ट्रेस की फैन थी और हम दोस्त बन गए। उस समय उनके साथी @mohankapur की भी मुझसे दोस्ती हो गई।
14 साल की उम्र में किया था शोषण
लड़की ने आगे कहां की मैं इन दोनों का अपने मम्मी-पापा की तरह सम्मान करती थी और उन्हें अपनी लाइफ की मुश्किलों के बारे में भी बताया था। लेकिन @मोहनकापुर ने मेरा फायदा उठाया। 14 साल की उम्र में मेरा शोषण किया. लड़की ने आगे कहा, “मैंने उनसे तब बात करनी बंद कर दी जब उन्होंने मेरा साथ फ्लर्ट करना शुरू किया। फिर जब मैं 15 साल की थी तो @मोहनकापुर ने अपनी न्यूड फोटो मुझे भेजीं। वह नॉनस्टॉप माफी मांग रहे थे और उदास थे।
मैंने कई बार सुसाइड की भी कोशिश की
मैंने उन्हें माफ भी कर दिया। लेकिन उसके बाद भी उन्होंने मुझे परेशान करना नहीं छोड़ा। यही नहीं लड़की दावा है की ऐक्टर उनसे प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे, लड़की बताती है मोहन चाहते थे कि मैं उसके साथ बड़ी हो जाऊं, उसका कहना था कि मेरे साथ संबंध बनाने के लिए वो मेरे बड़े होने का और इंतजार नहीं कर पा रहा था।मैंने कई बार सुसाइड की भी कोशिश की।’
बता दें कि लड़की की पोस्ट वायरल होने के बाद उसने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है. पीड़िता के दावे के बाद अभी तक इस मामले में मोहन कपूर की ओर से कोई भी बयान सामने नहीं आया है।